menu-icon
India Daily

Haatak: एक्शन करती नजर आएंगी 'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा, एक्ट्रेस की नई फिल्म 'हाटक' का फर्स्ट पोस्टर आउट

एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'हाटक' का मोशन पोस्टर हाल ही में आउट हो गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. 'द केरला स्टोरी' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अदा इस फिल्म में एक नए और दमदार किरदार में नजर आएंगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Haatak Motion Poster Out
Courtesy: social media

Haatak Motion Poster Out: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'हाटक' का मोशन पोस्टर हाल ही में आउट हो गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. 'द केरला स्टोरी' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अदा इस फिल्म में एक नए और दमदार किरदार में नजर आएंगी. अदा शर्मा 'द केरल स्टोरी' में पहले ही अपनी दमदार परफॉर्मेंस से जलवा बिखेर चुकी हैं.

'हाटक' का निर्देशन नवोदित निर्देशक अजय के शर्मा ने किया है, जो पहले विज्ञापन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म 8पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और इसका निर्माण राजस्थान और उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों पर एक सतत शेड्यूल में किया जाएगा. मोशन पोस्टर में अदा का एक्शन से भरपूर अंदाज देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को कहानी के लिए उत्सुक कर रहा है.

पोस्टर के साथ अदा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'हाटक के साथ एक नई यात्रा शुरू हो रही है. यह किरदार मेरे लिए बेहद खास है.' उनके इस पोस्ट ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा है और लोग इस क्राइम-थ्रिलर के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका

'हाटक' की कहानी एक रोमांचक क्राइम ड्रामा होने की उम्मीद है, जिसमें अदा का एक्शन अवतार दर्शकों को चौंकाने वाला है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और इसे लेकर इंडस्ट्री में भी चर्चा गर्म है. अदा की पिछली फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग को खूब सराहा गया था और 'हाटक' में भी वह कुछ नया और अनोखा लेकर आने की तैयारी में हैं. मोशन पोस्टर ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. 'हाटक' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.