Sick Friend On Bike: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल में भर्ती युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सैर करता दिखाई दिया. इस अनोखी घटना का 17 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्रिप लगे होने के बावजूद युवक बाइक पर बैठकर अपने साथियों के साथ सड़कों पर घूम रहा है.
यह घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी इलाके की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में दो बाइक सवारों के बीच एक बीमार युवक बैठा नजर आता है, जिसके हाथ में सलाइन की ड्रिप लगी है. पीछे बैठा उसका दोस्त ड्रिप की बोतल को हाथ में पकड़े हुए है, और तीनों बाइक पर सड़क पर मस्ती करते दिख रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ग्वालियर में दिखे थ्री इडियट्स.. ड्रिप लगे दोस्त को शहर घुमाया. #Gwalior pic.twitter.com/EgL7kLLJkh
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) August 28, 2025
दोस्तों के साथ सैर के बाद अस्पताल लौटा
सूत्रों के मुताबिक, युवक अस्पताल में भर्ती था और उसने अपने दोस्तों को फोन करके बुलाया. इसके बाद उसके दोस्त उसे बाइक पर बीच में बैठाकर सैर के लिए ले गए. कुछ देर तक सड़कों पर चक्कर लगाने के बाद वे उसे वापस अस्पताल छोड़ आए. इस दौरान किसी राहगीर ने इस असामान्य नजारे का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.लापरवाही या मस्ती?
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
पुलिस ने शुरू की जांचझांसी रोड थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि युवक किस अस्पताल में भर्ती था और उसके दोस्त उसे बाइक पर घुमाने कैसे ले गए. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस लापरवाही के पीछे का कारण क्या था. पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.