menu-icon
India Daily

Duleep Trophy 2025: 'कहां का अमीर क्रिकेट बोर्ड...', दलीप ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होने पर फैंस ने BCCI पर जमकर निकाला अपना गुस्सा

Duleep Trophy 2025 Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो चुका है. हालांकि, फैंस का गुस्सा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर फूटा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो रही है और इसी वजह से बीसीसीआई को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

Duleep Trophy 2025
Courtesy: Social Media

Duleep Trophy 2025 Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इस बार टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो रही है, जिसके चलते फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भड़क रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने BCCI को आड़े हाथों लिया है और सवाल उठा रहे हैं कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड इतने बड़े घरेलू टूर्नामेंट का प्रसारण क्यों नहीं कर पा रहा है.

दलीप ट्रॉफी भारत के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट्स में से एक है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. इस बार क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन और सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच मुकाबले हो रहे हैं. इन मैचों में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रियान पराग, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े नाम खेल रहे हैं. 

फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

सोशल मीडिया पर फैंस ने BCCI पर जमकर निशाना साधा है. एक फैन ने लिखा, "कहां का अमीर क्रिकेट बोर्ड? टेनिस बॉल लीग का भी लाइव प्रसारण होता है लेकिन दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट का नहीं!" एक अन्य फैन ने तंज कसते हुए कहा, "BCCI को सिर्फ IPL की चिंता है, घरेलू क्रिकेट की कोई कदर नहीं." फैंस का कहना है कि जब छोटे-छोटे टूर्नामेंट्स का प्रसारण हो सकता है, तो दलीप ट्रॉफी जैसे ऐतिहासिक टूर्नामेंट को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है.

बड़े सितारों की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई निराशा

दलीप ट्रॉफी 2025 में कई बड़े नाम तो खेल रहे हैं लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा जैसे सितारे इस बार हिस्सा नहीं ले रहे. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने फैंस की निराशा को और बढ़ा दिया है. फैंस का मानना है कि अगर टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण होता, तो कम से कम वे उभरते हुए खिलाड़ियों को देखकर अपनी निराशा कम कर पाते.