menu-icon
India Daily

'ये ODI टीम में क्या कर रहा है'? Team India की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को देख भड़के फैंस

Shivam Dube: शिवम दुबे ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया है. इससे पहले वे टी20 वर्ल्ड कप में लगातार मैच खेले थे. दुबे को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में देख फैंस हैरान हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shivam Dube
Courtesy: twitter

Shivam Dube: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने डेब्यू किया है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भी लगातार मौके मिले थे. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या, रियान पराग  को गायब देखकर फैंस हैरान हैं. सोशल मीडिया पर फैंस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि शिवम दुबे को टीम में लेने का क्या लॉजिक है.



PJ नाम की यूजर ने लिखा 'ये ओडीआई टीम में कर क्या रहा है? पराग को ही खिला देते यार..क्या लॉजिक है दुबे के पीछे?'



एक अन्य यूजर ने पूछा 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि शिवम दुबे की जगह रिंकू, रियान, जायसवाल क्यों नहीं? क्यों? हमारे पास बहुत प्रतिभा है, फिर हम एक को ही क्यों चुन रहे हैं और ऊपर से, वह उतना अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर रहा है. मैं मैच देखने में रुचि खो रहा हूं.'



एक अन्य यूजर ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि दुबे को वनडे में ऑलराउंडर के तौर पर लेकर हम कहीं जा रहे हैं. अगर वह टी20 में 1-2 ओवर नहीं कर पाता है, तो उससे वनडे में 4-5 ओवर करने की उम्मीद मत कीजिए. शायद नीतीश ऐसा कर सकता है, क्योंकि उसके पास कुछ अतिरिक्त गति है. रिया-हर्षित जैसे खिलाड़ी को तैयार करना होगा.'



दरअसल, श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही है. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहा है. जिसमें श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

6 खिलाड़ी बदल गए, रोहित-विराट की 7 महीने बाद वनडे में वापसी

भारत की वनडे टीम टी-20 से काफी बदल गहई है. स्क्वॉड के कुल 6 प्लेयर्स चेंज हुए हैं. इनमें ,कप्तान रोहित, विराट, कुलदीप के साथ विकेटकीपर केएल राहुल, हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. रोहित-विराट 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे, अब पूरे  7 महीने बाद दोनों ने वापसी की है.

भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज.

श्रीलंका: पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथ फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.