Shivam Dube: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने डेब्यू किया है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भी लगातार मौके मिले थे. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या, रियान पराग को गायब देखकर फैंस हैरान हैं. सोशल मीडिया पर फैंस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि शिवम दुबे को टीम में लेने का क्या लॉजिक है.
Also Read
Ye ODI team me kya kr rha? Parag ko hin khila dete yaar ...kya logic hai Dube ke pichhe? 😭😭😭
— Pj (@PjPriyank2) August 2, 2024
PJ नाम की यूजर ने लिखा 'ये ओडीआई टीम में कर क्या रहा है? पराग को ही खिला देते यार..क्या लॉजिक है दुबे के पीछे?'
@BCCI Hello There, can anyone please tell me why not Rinku, Riyan, jaisawal instead of Shivam Dube? Why? We have too much talent then why we are sticking it to one and on top, he is not that much performing well too. I am loosing interest in watching matches.
— real one! (@amar2435) August 2, 2024
एक अन्य यूजर ने पूछा 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि शिवम दुबे की जगह रिंकू, रियान, जायसवाल क्यों नहीं? क्यों? हमारे पास बहुत प्रतिभा है, फिर हम एक को ही क्यों चुन रहे हैं और ऊपर से, वह उतना अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर रहा है. मैं मैच देखने में रुचि खो रहा हूं.'
Don't think we are going anywhere with Dube the all-rounder in ODIs. If he's not able to bowl 1-2 overs in T20Is, don't expect him to bowl 4-5 in ODIs. May be Nitish, as he has some extra pace, but have no hopes on any seam AR as of yet. Better to groom someone like Riyan/Harshit
— Harshit Anand (@imHarshitAnand) August 2, 2024
एक अन्य यूजर ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि दुबे को वनडे में ऑलराउंडर के तौर पर लेकर हम कहीं जा रहे हैं. अगर वह टी20 में 1-2 ओवर नहीं कर पाता है, तो उससे वनडे में 4-5 ओवर करने की उम्मीद मत कीजिए. शायद नीतीश ऐसा कर सकता है, क्योंकि उसके पास कुछ अतिरिक्त गति है. रिया-हर्षित जैसे खिलाड़ी को तैयार करना होगा.'
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
Sri Lanka win the toss and elect to bat in the 1st ODI.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/4fYsNEzO5N#SLvIND pic.twitter.com/NVJ4spwt0K
दरअसल, श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही है. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में चल रहा है. जिसमें श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
6 खिलाड़ी बदल गए, रोहित-विराट की 7 महीने बाद वनडे में वापसी
भारत की वनडे टीम टी-20 से काफी बदल गहई है. स्क्वॉड के कुल 6 प्लेयर्स चेंज हुए हैं. इनमें ,कप्तान रोहित, विराट, कुलदीप के साथ विकेटकीपर केएल राहुल, हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. रोहित-विराट 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे, अब पूरे 7 महीने बाद दोनों ने वापसी की है.
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज.
श्रीलंका: पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथ फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.