India Daily Webstory

Kl Rahul ने नए लुक से फैंस को किया घायल, आप भी देखिए


India Daily Live
India Daily Live
2024/08/02 12:50:18 IST
भारत बनाम श्रीलंका

भारत बनाम श्रीलंका

    भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (2 अगस्त) होने जा रहा है.

India Daily
Credit: Twitter
पहला मैच

पहला मैच

    पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा.

India Daily
Credit: Twitter
रोहित-विराट, राहुल की वापसी

रोहित-विराट, राहुल की वापसी

    वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आएंगे, जबकि केएल राहुल और विराट कोहली की भी वापसी हुई है.

India Daily
Credit: Twitter
मिलेगा मौका?

मिलेगा मौका?

    बतौर विकेटकीपर केएल राहुल प्लेइंग-11 में होंगे या ऋषभ पंत, यह फैसला देखने लायक होगा.

India Daily
Credit: Twitter
8 महीने बाद वापसी

8 महीने बाद वापसी

    इस सीरीज के जरिए केएल राहुल करीब 8 महीने बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Twitter
नया लुक

नया लुक

    इस सीरीज के लिए केएल राहुल नए लुक में नजर आएंगे. उन्होंने अपने बाल बढ़ा लिए हैं.

India Daily
Credit: Twitter
पसीना बहाया

पसीना बहाया

    केएल राहुल ने इस सीरीज के लिए नेट्स पर खूब पसीना बहाया है. वे विराट कोहली के साथ शॉट लगाते दिखे.

India Daily
Credit: Twitter
फैंस लुटा रहे प्यार

फैंस लुटा रहे प्यार

    केएल राहुल का नया लुक फैंस को घायल कर रहा है. फैंस उनकी ताजा फोटो खूब पसंद कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Twitter
विश्व कप में दिखाया था जलवा

विश्व कप में दिखाया था जलवा

    वनडे विश्व कप 2023 में केएल राहुल ने 10 पारियों में 75 की औसत से 452 रन बनाए थे और साथ ही 17 शिकार भी किए थे. इसलिए पंत के ऊपर उन्हें तरहीज मिल सकती है.

India Daily
Credit: Twitter

वनडे करियर

    केएल राहुल ने भारत के लिए 75 वनडे में 50 की औसत से 2820 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 18 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter
More Stories