menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे हैं श्रेयस अय्यर? जानें क्या है कारण

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वे इस मुकाबले से बाहर क्यों हैं और इसका कारण क्या है.

Shreyas Iyer
Courtesy: @ShreyasIyer15

Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. अय्यर भारत ए टीम के कप्तान थे और वे अब मुंबई लौट गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल दूसरे मुकाबले में कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं.

पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी. इस दौरान जोश फिलिप और सैम कोन्सटास ने शतक जड़े, जबकि भारत ए की ओर से हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए. जवाब में भारत ए की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 150 और ध्रुव जुरेल ने 140 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ कराया था. 

दूसरा मुकाबला क्यों नहीं खेल रहे श्रेयस अय्यर

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से हटने का निर्णय लिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उनके इस फैसले का असर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए उनकी चयन प्रक्रिया पर पड़ेगा या नहीं. अय्यर की अनुपस्थिति से भारत ए की रणनीति पर कुछ असर पड़ सकता है क्योंकि वह एक अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान के रूप में टीम का हिस्सा थे.

केएल राहुल और मोहम्म सिराज को मिली जगह

दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यह दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच में इंडिया ए की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरु होने वाली टेस्ट से पहले उन्हें अपनी फॉर्म को परखने का बेहतरीन मौका है.

दूसरे मुकाबले के लिए इंडिया ए की प्लेइंग 11

एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बरार, मानव सुथार.

ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11

सैम कोंस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेट कीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन.