Plane Landing Gear: कभी-कभी लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऐसी जोखिम भरी कोशिशें करते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं. हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक 13 साल का अफगानी बच्चा काबुल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिपकर भारत पहुंच गया. इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया. आखिर प्लेन में लैंडिंग गियर क्या होता है और इस खतरनाक जगह पर कोई कैसे छिप सकता है?
लैंडिंग गियर प्लेन का वह हिस्सा होता है, जिसमें इसके बड़े टायर और उनसे जुड़ा सिस्टम होता है. जब प्लेन उड़ान भरता है, तो टायर फोल्ड होकर प्लेन के अंदर एक छोटी सी जगह में चले जाते हैं. इस जगह को लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट कहते हैं. यह एक बहुत ही छोटा और तंग स्थान होता है, जहां टायरों के अलावा कुछ और रखने की जगह नहीं होती. फिर भी, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर यहां छिपने की कोशिश करते हैं.
इस घटना में अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का एक 13 साल का बच्चा काबुल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिप गया. उसने बताया कि वह प्लेन के उड़ान भरने से पहले इस छोटी सी जगह में घुस गया और वहां बैठकर भारत तक का सफर कर लिया. जब दिल्ली में ग्राउंड स्टाफ ने उसे देखा तो सभी हैरान रह गए कि इतने खतरनाक तरीके से कोई जिंदा कैसे बच सकता है.
दुनिया भर में लैंडिंग गियर में छिपकर सफर करने की कोशिश के कई मामले सामने आ चुके हैं, खासकर अमेरिका और ब्रिटेन में. अब तक ऐसे 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन इनमें से बहुत कम लोग ही जिंदा बच पाए हैं. ज्यादातर लोग इस जोखिम भरे सफर में अपनी जान गंवा देते हैं.