menu-icon
India Daily

पति बना हैवान! 12 साल की बेटी के सामने पिता ने की पत्नी की हत्या, बीच सड़क पर 11 बार चाकू से गोदा शरीर

Karnataka News: बेंगलुरु के मगदी रोड पर सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां 32 वर्षीय टेली कॉलर रेखा की उसके पति लोहिताश्व ने सरेआम चाकू से हत्या कर दी. इस दर्दनाक घटना की गवाह उनकी 12 वर्षीय बेटी बनी. रेखा, हासन की चन्नारायपटना की निवासी थी और दो बेटियों की मां थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru Crime News
Courtesy: Pinterest

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु से सोमवार को एक चौंका देने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय टेलीकॉलर की उसके पति ने सरेआम चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी. यह हमला, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, मगदी रोड स्थित सुनकादकट्टे बस स्टैंड के पास हुआ. घटना का सबसे दुखद पहलू यह था कि कपल की 12 वर्षीय बेटी ने इस पूरी भयावह घटना को अपनी आंखों से देखा.

पीड़िता की पहचान के. रेखा के रूप में हुई है, जो दो बेटियों की मां थी. मूल रूप से हासन के चन्नारायपटना की रहने वाली, उसने तुमकुरु के सिरा निवासी लोहिताश्व से विवाह किया था. कपल केब्बेहल्ली में रहते थे. रेखा और लोहिताश्व दोनों की दूसरी शादी थी. रेखा मगदी रोड स्थित तवरेकेरे के एक कॉल सेंटर में काम करती थी, जहां उसने लोहिताश्व को कैब ड्राइवर की नौकरी दिलाने में भी मदद की थी.

दोनों के बीच छिड़ी तीखी बहस

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब रेखा और उसकी बड़ी बेटी सड़क पार करने का इंतजार कर रही थीं. लोहिताश्व अचानक प्रकट हुआ और दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई. यह झगड़ा जल्द ही बढ़ गया. लोहिताश्व अपना आपा खो बैठा, रेखा को जोर-जोर से गालियां देने लगा और फिर चाकू निकालकर उस पर बार-बार वार करने लगा.

बच्ची ने की रोकने की कोशिश

बेटी ने बहादुरी से बीच-बचाव करके अपने पिता को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसकी कोशिशें बेकार गईं. इससे पहले कि लोग मदद के लिए दौड़ पाते, लोहिताश्व मौके से भाग चुका था. खून से लथपथ रेखा को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पुष्टि की है कि उसके शरीर पर कम से कम 11 चाकू के घाव थे.

बेटी ने किया खुलासा

सदमे में, बड़ी बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता, लोहिताश्व और रेखा, कुछ मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़ते रहते थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उससे और सवाल पूछने से पहले हमें उसे काउंसलिंग के लिए ले जाना होगा. वह एक महत्वपूर्ण चश्मदीद गवाह है और उसके बयान इस मामले में अहम होंगे.' कपल की नौ साल की छोटी बेटी फिलहाल रेखा के माता-पिता के साथ चन्नरायपटना में रह रही है. पुलिस लोहिताश्व की सरगर्मी से तलाश कर रही है.