menu-icon
India Daily

Prem Chopra Birthday: हीरो बनने मुंबई आया था एक्टर, लेकिन OG विलेन बनकर बॉलीवुड में मचाया तहलका; कैसै था प्रेम चोपड़ा का फिल्मी सफर?

Prem Chopra: बॉलीवुड के सबसे मशहूर खलनायकों में से एक, प्रेम चोपड़ा आज 90वां जन्मदिन मना रहे हैं. 23 सितंबर 1935 को लाहौर (अब पाकिस्तान) में जन्मे प्रेम चोपड़ा ने मुंबई आकर विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाई. 1973 में बॉबी के डायलॉग 'प्रेम नाम है मेरा' से वह सुपरहिट हुए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Prem Chopra Birthday
Courtesy: Pinterest

Prem Chopra Birthday: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर खलनायकों में से एक प्रेम चोपड़ा, आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं. अगर आपने कभी मशहूर डायलॉग 'प्रेम... प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा!' सुना है, तो आपको 1973 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉबी में बोले गए इस दिग्गज एक्टर की याद आ जाएगी. अपने जबरदस्त एक्टिंग और करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर, प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के एक सच्चे दिग्गज हैं.

23 सितंबर, 1935 को ब्रिटिश भारत (अब लाहौर, पाकिस्तान) में जन्मे प्रेम चोपड़ा एक पंजाबी परिवार में पले-बढ़े. विभाजन के बाद, उनका परिवार शिमला आ गया, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. एक्टर बनने का सपना देखते हुए, वे मुंबई चले गए. शुरुआत में, उन्हें हीरो बनने की उम्मीद थी, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनकी किस्मत विलेन की भूमिका निभाने में ही है. शुरुआती दिनों में संघर्ष करने के बावजूद, उनके सफर ने एक नया मोड़ तब लिया जब वे बॉलीवुड के सबसे यादगार खलनायकों में से एक बन गए.

बॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष

जब प्रेम चोपड़ा पहली बार मुंबई आए, तो वे अपने पोर्टफोलियो के साथ कई फिल्म स्टूडियो जाते रहे, लेकिन उन्हें बार-बार वापस कर दिया जाता था. कुछ समय बाद, गुजारा चलाने के लिए उन्हें टाइम्स ऑफ इंडिया में नौकरी करनी पड़ी. हालांकि, उन्हें बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें फिल्म चौधरी कर्नल सिंह (1960) में एक रोल का ऑफर मिला, जो सफल रही. यहीं से उनके सिनेमाई सफर की शुरुआत हुई.

एक खलनायक के रूप में टाइपकास्ट होने के बावजूद, प्रेम चोपड़ा ने वो कौन थी, शहीद और तीसरी मंजिल जैसी फिल्मों में एक्टिंग की, जहां उनकी खलनायक रोल ने लोगों का दिल जीत लिया. हालांकि, राज कपूर द्वारा निर्देशित बॉबी (1973) ने उन्हें घर-घर में जाना-पहचाना नाम बना दिया. उनका फेमस डायलॉग 'प्रेम नाम है मेरा...' उनके करियर का एक निर्णायक मोड़ बन गया. उसके बाद, उन्होंने कई अन्य फिल्मों में खलनायक की भूमिकाएं निभाईं.

हिट फिल्मों से भरा करियर

प्रेम चोपड़ा का शानदार करियर 50 साल से भी ज्यादा लंबा रहा और उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ फेमस फिल्मों में उपकार, पूरब और पश्चिम, अंधा कानून, इल्जाम, नगीना, राजा बाबू, दूल्हे राजा, गुप्त, कोई मिल गया, चोरी चोरी चुपके चुपके, बंटी और बबली, धमाल, गोलमाल 3 और डबल धमाल शामिल हैं. नकारात्मक भूमिकाओं में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने फिल्म जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. खलनायक के रूप में उनकी विरासत आज भी याद की जाती है.

परिवार और विवाह

1969 में, प्रेम चोपड़ा ने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर की बहन उमा से विवाह किया. कपल के तीन बच्चे हैं - प्रेरणा, पुनीता और रकिता चोपड़ा. प्रेरणा ने 2000 में बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी से विवाह किया और यह जोड़ा सुखी वैवाहिक जीवन जी रहा है.

प्रेम चोपड़ा अब कहां हैं?

हालांकि प्रेम चोपड़ा अब एक्टिंग से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनका योगदान बेजोड़ है. उन्होंने हिंदी और पंजाबी, दोनों ही सिनेमा में काम किया और अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए जिसने कई महत्वाकांक्षी अभिनेताओं को प्रेरित किया है.