menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में इतिहास रचने से 1 कदम दूर Team India, अगर जीती तो पहली बार होगा ये कमाल

IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेलना है. अगर वहां उसे जीत मिल जाती है तो इतिहास बनेगा. जानिए कैसे...

auth-image
Bhoopendra Rai
 IND vs ENG 5th Test Team India

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में होना है. टीम इंडिया 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. अब आखिरी मुकाबला जीतकर वो इतिहास रचना चाहेगी. अगर भारतीय टीम धर्मशाला में जीत दर्ज करती है तो ये पहली बार होगा जब जीत की संख्या हार के बराबर होगी. यानी टीम इंडिया ने इतिहास में जितने मैच हारे हैं, उतने में वो जीत भी दर्ज कर लेगी. 

भारतीय टीम ने साल 1932 में पहला टेस्ट खेला था. वो अब तक 578 टेस्ट खेल चुकी है, इस दौरान 177 में उसे जीत मिली, जबकि178 में हार नसीब हुई. ऐसे में धर्मशाला में जीतकर भारत 178वां टेस्ट जीतेगी. इस तरह जीत और हार का आंकड़ा 178-178 से बराबर हो जाएगा. 

भारत का घरेलू और विदेशी मैदान पर रिकार्ड

टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 288 टेस्ट खेले, इस दौरान 117 में जीत जबकि 55 में हार मिली है. एक मैच टाई भी रहा, जबकि 115 ड्रा रहे. टीम इंडिया अपने घर में सिर्फ 19 फीसदी मैच हारती है. विदेश में टीम मेन इन ब्लू ने 290 मैचों में सिर्फ 60 में जीत मिली, जबकि 123 मुकाबले गंवाए.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लेखा जोखा

  1. पहला टेस्ट- भारत को 28 रनों से हार मिली.
  2. दूसरा टेस्ट- 106 रनों से जीत मिली.
  3. तीसरा टेस्ट- 434 रनों से जीत हासिल की
  4. चौथा टेस्ट- 5 विकेट से जीत दर्ज की.