ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले सके. हार के बाद यह सवाल उठा कि क्या बुमराह अब सीरीज के बाकी सभी टेस्ट खेलेंगे?
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इस पर हैरान करने वाला जवाब दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि बुमराह के लिए पहले से तय योजना में कोई बदलाव नहीं होगा. बता दें कि बुमराह की चोट को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
हेडिंग्ले में हार के बावजूद गौतम गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. गंभीर ने पोस् ट-मैच प्रे स कॉन्फ रें स में बताया, "हमारी योजना वही रहेगी. बुमराह की फिटनेस का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि आगे बहुत सारा क्रिकेट खेलना है. हमने पहले ही तय किया था कि वह पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन कौन से तीन, यह अभी तय नहीं है. हम उनके शरीर की स्थिति देखकर फैसला लेंगे." गंभीर ने यह भी कहा कि उन्हें पूरी गेंदबाजी इकाई पर भरोसा है और एक हार से रणनीति नहीं बदलेगी.
पहली पारी में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन दूसरी पारी में हेडिंग्ले की सपाट पिच पर, जहां दोनों टीमों ने सात शतक लगाए, बुमराह का जादू नहीं चला. इंग्लैंड ने 371 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, और बुमराह बिना विकेट के रहे. बेन डकेट (149) और जैक क्रॉले ने उनकी गेंदों का बखूबी सामना किया, जिससे भारत की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई.
दूसरी पारी में भारत के पांच विकेट शार्दुल ठाकुर (2), प्रसिद्ध कृष्णा (2) और रविंद्र जडेजा (1) ने लिए. लेकिन बुमराह की नाकामी ने यह साफ कर दिया कि भारत की गेंदबाजी अभी भी उन पर बहुत ज्यादा निर्भर है. फील्डिंग में भी गलतियां हुईं, जिसमें कई कैच छूटे और आधे-अधूरे मौके गंवाए गए. इन सबने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में भारत को कमजोर किया.