menu-icon
India Daily

ENG vs IND: मैच के दौरान केएल राहुल ने शुभमन गिल से छीनी कप्तानी! हार से पहले स्टार बल्लेबाज ने अचानक क्यों ऐसा

KL Rahul, ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में टीम इंडिया को हरा का सामना करना पड़ा. हालांकि, बीच मैच के दौरान भारत की कप्तानी शुभमन गिल की जगह केएल राहुल करने लगे थे और फील्डिंग सेट करते हुए दिखाई दिए.

mishra
ENG vs IND: मैच के दौरान केएल राहुल ने शुभमन गिल से छीनी कप्तानी! हार से पहले स्टार बल्लेबाज ने अचानक क्यों ऐसा
Courtesy: Social Media

KL Rahul, ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत की जगह अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने कमान संभाली और पूरे मैच के दौरान उनकी कप्तानी की झलक देखने को मिली. 

पांचवें दिन की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ी हडल में जमा हुए. आमतौर पर कप्तान या उप-कप्तान इस दौरान टीम को प्रेरित करते हैं, लेकिन इस बार केएल राहुल ने सारी बातचीत की. उन्होंने खिलाड़ियों को रणनीति समझाई और जोश भरा. 

बारिश के बाद बदली तस्वीर

दूसरे सत्र में बारिश के कारण खेल रुका, और जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो केएल राहुल ने पूरी तरह से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल ली. उन्होंने फील्ड सेट की और गेंदबाजों को दिशा-निर्देश दिए. उनकी कप्तानी का असर जल्द ही दिखा. प्रसिद्ध कृष्णा, जो आमतौर पर जसप्रीत बुमराह के छोर से गेंदबाजी नहीं करते, ने एक शानदार गेंद डाली. इस गेंद ने जैक क्रॉले (65) का बाहरी किनारा लिया, और स्लिप में खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की. इस तरह 188 रनों की विशाल साझेदारी टूटी और भारत को पहली सफलता मिली.

राहुल की कप्तानी में लगातार झटके

राहुल की रणनीति का असर यहीं नहीं रुका. अगले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक और शानदार गेंद डाली, जो ओली पोप के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप्स को हिला गई. पोप पहली पारी में शतक बना चुके थे, लेकिन इस बार वह खाता भी नहीं खोल सके. इस विकेट के बाद राहुल ने फिर से हडल बुलाया और खिलाड़ियों को नई रणनीति बताई. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम में एक नई ऊर्जा दिखी.

राहुल का अनुभव आया काम

केएल राहुल भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में कप्तानी की है और रविंद्र जडेजा के बाद इस टीम में सबसे ज्यादा अनुभव रखते हैं. पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने कमेंट्री के दौरान कहा, "अगर आप अभी मैदान पर देखें, तो लगेगा कि केएल राहुल ही कप्तान हैं. उन्होंने फील्ड सेटिंग्स से लेकर गेंदबाजों को निर्देश तक सबकुछ संभाला है." राहुल की अनुभवी सोच और मैदान पर उनकी सक्रियता ने भारत को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की.