menu-icon
India Daily

भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर करेगा टेस्ट डेब्यू, देखें पूरी जानकारी

Arshdeep Singh: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप ने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उन्हें इसी का इनाम मिल सकता है.

Team India
Courtesy: Social Media

Arshdeep Singh: भारत की 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब एक नया इतिहास रचने की राह पर हैं. 26 साल के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. खबरों के मुताबिक, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार रहने को कहा है. उनकी दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत ने उन्हें इस मौके का हकदार बनाया है. 

बता दें कि अर्शदीप ने 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट लिए. उसी साल, पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2019 के लिए 20 लाख रुपये में खरीदा. 2021 में 18 विकेट और 2024 में 19 विकेट लेकर वह पंजाब किंग्स के लिए अहम गेंदबाज बने. 2025 में पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में राइट-टू-मैच कार्ड के जरिए रिटेन किया.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चमके

अर्शदीप सिंह ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए, जो अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा थे. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 2/20 के आंकड़े के साथ कप्तान एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया. खासकर 19वें ओवर में केवल 4 रन देकर उन्होंने भारत को जीत की राह पर ला दिया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ICC मेन्स टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड भी मिला.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू की तैयारी

भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून 2025 से शुरू होगा, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है. यह सीरीज भारत के लिए खास है, क्योंकि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहला बड़ा टेस्ट दौरा होगा. अर्शदीप को उनकी स्विंग गेंदबाजी और दबाव में शांत रहने की काबिलियत के कारण चुना गया है. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति ने उन्हें टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार रहने को कहा है. यह उनके करियर का एक बड़ा मौका है, क्योंकि वह अब तक केवल टी-20 और वनडे में ही भारत के लिए खेल चुके हैं.