Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही तमाम तरह की बातें शुरु हो गई हैं. इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, जो जगह पाने के हकदार थे. हालांकि, टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस टीम के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च के महीने में होना है और ऐसे में इसके लिए अब 6 महीने का वक्त बचा है. भारत टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है और ऐसे में कप्तान सूर्या ने एशिया कप की टीम का ऐलान होते ही इसके लिए हुंकार भर ली है.
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की टीम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ किया. इस टीम में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की उपकप्तान के तौर पर वापसी हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए सूर्या ने कहा, "एशिया कप के साथ हम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयारी शुरु कर रहे हैं."
भारतीय टीम अगले साल अपने घर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेनी वाली है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है और इससे पहले बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में सूर्या की कप्तानी में मेन इन ब्लू टाइटल का डिफेंड करने के लिए मैदान पर उतरने वाली है.
The journey for next year’s T20 World Cup starts from the Asia Cup - Captain @surya_14kumar #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/szrotf3Orw
— BCCI (@BCCI) August 20, 2025
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.