menu-icon
India Daily

रिंकू-दुबे बाहर तो सैमसन नहीं होंगे ओपनर! सुनील गावस्कर ने एशिया कप के पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 चुनकर सभी को किया हैरान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पहले मुकाबले के लिए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने रिंकू सिंह और शिवम दुबे को इससे बाहर कर दिया है.

Rinku Singh Sanju Samson
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इस टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की उपकप्तान के तौर पर वापसी हुई है और ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 को पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है. टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

शर्मा ने भारत के लिए 190 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, जबकि सैमसन ने टी20 में खेलते हुए भारत के लिए लगातार 2 शतक लगाए हैं. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को भी हटाना मुश्किल हो सकता है. हालांकि, सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले बदलाव किए हैं.

सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को नहीं चुना ओपनर

गावस्कर ने इंडिया टुडे को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को नहीं चुना है. गावस्कर की प्लेइंग 11 में ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है. तो वहीं गावस्कर ने सैमसन को नंबर पांच के लिए चुना है, जो विकेटकीपिंग भी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

सूर्या और तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में मौजूद

गावस्कर ने नंबर तीन के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो शतक लगाए थे. तो वहीं चौथे नंबर के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है. नंबर पांच पर सैमसन, छठे नंबर के लिए हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर के लिए पूर्व महान बल्लेबाज ने अक्षर पटेल को अपनी ग्यारह में शामिल किया है.

बुमराह और कुलदीप को गेंदबाजी की कमान

भारत की गेंदाबजी लाइनअप में गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह, और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है, जो तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा हार्दिक के रूप में तीसरे तेज गेंदबाज का भी विकल्प है. इसके अलावा स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती को मौका दिया है, जबकि अक्षर पटेल भी स्पिनर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं.

सुनील गावस्कर की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.