Chennai Pet Dog Attack: चेन्नई के जाफरखानपेट इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई जब पड़ोसी की पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने 55 वर्षीय करुणाकरण नामक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली. यह हमला एक संकरी गली में हुआ जहां कुत्ता बिना पट्टे के घूम रहा था. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कुत्ते की मालकिन पूंगोडी को भी चोटें आई हैं. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज के बाद लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार की जाएंगी.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमला बेहद खतरनाक था. कुत्ते ने पीड़ित को बुरी तरह काटा और उसके संवेदनशील अंगों पर हमला किया. आसपास मौजूद लोग कुत्ते को काबू में नहीं कर पाए और मौके पर ही करुणाकरण की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कुत्ते को हटाने की अपील की थी, क्योंकि गली बहुत तंग थी और खतरा बना रहता था, लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया.
पुलिस ने कहा कि फिलहाल पिटबुल को पकड़कर पशु चिकित्सकों की निगरानी में भेज दिया गया है. यह भी जांच की जा रही है कि कुत्ते का लाइसेंस लिया गया था या नहीं. पुलिस के अनुसार, अब तक मालिक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन लोगों ने कई बार निगम को सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी.
पिछले साल चेन्नई में रॉटवीलर के हमले में एक बच्ची घायल हुई थी. इसी महीने की शुरुआत में भी एक ऑटो चालक पर दो रॉटवीलर ने हमला किया था, जिन्हें एक नाबालिग घुमा रहा था. उस मामले में मालिक को गिरफ्तार कर कुत्तों को पाउंड भेजा गया था.
इन बढ़ते मामलों को देखते हुए चेन्नई निगम अब सख्त नियम लागू करने पर विचार कर रहा है. इसमें खतरनाक नस्ल के कुत्तों को सार्वजनिक जगहों पर घुमाते समय अनिवार्य रूप से मुंह पर जाली पहनाने की योजना शामिल है. यह घटना उस समय हुई है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली प्रशासन को आदेश दिया है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखा जाए. लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है.