menu-icon
India Daily

'इस टीम के साथ वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते...', एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होते ही पूर्व सेलेक्टर ने गंभीर-अगरकर को लगाई लताड़

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही विवाद शुरु हो गया है. इसी कड़ी में भारत के सेलेक्टर ने टीम के चयन को लेकर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर पर जमकर निशाना साधा है.

Gautam Gambhir Ajit Agarkar
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही विवाद शुरू हो गया है. पूर्व भारतीय सेलेक्टर और बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर की कड़ी आलोचना की है. 

श्रीकांत का कहना है कि इस टीम के साथ भारत भले ही एशिया कप जीत ले लेकिन अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जीतना लगभग नामुमकिन है. बता दें कि उन्होंने भारती की बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल खड़े किए हैं और सेलेक्शन की तीखी आलोचना की है.

क्रिस श्रीकांत ने सेलेक्शन पर उठाए सवाल

श्रीकांत ने रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा के चयन पर सबसे ज्यादा नाराजगी जताई. श्रीकांत ने कहा कि "इन तीनों खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पुराने प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों को क्यों चुना गया, जबकि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ताजा फॉर्म को प्राथमिकता देनी चाहिए थी."

अक्षर पटेल की उप-कप्तानी छिनने पर नाराजगी

श्रीकांत ने अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी देने के फैसले पर भी कड़ा ऐतराज जताया. उनका कहना है कि गिल ने 2024 के बाद से कोई टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, फिर भी उन्हें उप-कप्तान बनाया गया. श्रीकांत ने इसे समझ से परे बताया और कहा कि अक्षर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को नजरअंदाज करना गलत है. उन्होंने पूछा, “क्या यह वर्ल्ड कप की तैयारी है? टी20 वर्ल्ड कप अब सिर्फ छह महीने दूर है और हम ऐसी टीम चुन रहे हैं?”

नंबर 5 पर बल्लेबाजी का संकट

श्रीकांत ने बल्लेबाजी क्रम में नंबर 5 की स्थिति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस स्थान के लिए कोई स्वाभाविक बल्लेबाज नहीं चुना गया है. आमतौर पर हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन शिवम दुबे, रिंकू सिंह या संजू सैमसन में से कोई भी इस जगह को पूरी तरह फिट नहीं बैठता. श्रीकांत ने कहा, “शिवम दुबे को क्यों चुना गया? यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उनका क्या रोल है? नंबर 5 पर बल्लेबाजी का सवाल अभी भी अनसुलझा है.”