menu-icon
India Daily

ट्रंप की टैरिफ धमकियों से नहीं डरी भारतीय रिफाइनरियां! रूस से तेल खरीदना दोबारा किया शुरू-रिपोर्ट

भारतीय रिफाइनरों ने जुलाई में कम छूट और रूसी तेल की खरीद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की आलोचना के बाद खरीदारी रोक दी थी.

crude oil
Courtesy: Social Media

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने की धमकी के बावजूद भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने रूस से दोबारा तेल खरीदना शुरु कर दिया है. भारत की दिग्गज रिफाइनरी कंपनियों इंडियन ऑयल और भारतीय पेट्रोलियम ने सितंबर-अक्तूबर के लिए रूस से तेल खरीदा है. कंपनी के दो अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि छूट मिलने के बाद दोबारा ये खरीदारी शुरू हो गई है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारतीय सरकारी रिफाइनरियों द्वारा रूस से तेल आयात करने की असर चीन पर पड़ सकता है. वो रूस से तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. भारतीय कंपनियों ने जब रूस से तेल बंद कर दिया था तो चीन ने खरीद बढ़ा दी, लेकिन अब भारत द्वारा दोबारा तेल खरीद शुरू करने से चीन के लिए आपूर्ति कम हो सकती है.

ट्रंप ने भारत पर लगाया है भारी टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत को 27 अगस्त से अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, ताकि भारत रूस से तेल आयात पर रोक लगाए. ऐसा न करने पर वह भारत को दंडित करना चाहते हैं. भारतीय रिफाइनरियों ने जुलाई में रूस द्वारा कम छूट देने और वांशिगटन की आलोचना के बाद खरीदारी रोक दी थी.

रूस दे रहा है डिस्काउंट

अधिकारियों ने बताया कि रूस ने अपने प्रमुख यूराल क्रूड पर छूट बढ़ाकर 3 डॉलर प्रति बैरल कर दी है. इसके बाद भारतीय रिफाइनरियों को ये ऑफर काफी आकर्षक लग रहा है. चीन ने भी रूस से तेल की खरीदारी बढ़ा दी है. अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि यूराल के अलावा, इंडियन ऑयल ने वरंडे और साइबेरियन लाइट सहित अन्य रूसी कच्चे तेल भी खरीदे हैं. भारतीय कंपनियां अपने कच्चे तेल के आयात पर टिप्पणी नहीं करती हैं.

ट्रंप के आगे नहीं झुक रही भारतीय तेल कंपनियां

सोमवार को आईओसी ने विश्लेषकों को बताया कि वह आर्थिक आधार को देखते हुए रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी. दो विश्लेषकों और एक व्यापारी ने बताया कि हाल के हफ्तों में चीन कीरिफाइनरियों कंपनियों ने अक्टूबर और नवंबर में डिलीवरी के लिए रूसी तेल के 15 कार्गो खरीदे हैं. अब देखना है कि अमेरिका का रूख इस पर कैसा होगा?