India U-19 Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक होगा, जिसमें एक 50 ओवर का वॉर्म-अप मैच, पांच यूथ वनडे मैच और दो मल्टी-डे मैच खेले जाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को इस 16 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 वर्षीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वॉड में जगह मिली है.
17 साल के मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भारत अंडर-19 टीम का कप्तान चुना गया है. आयुष ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. सीजन के बीच में चोटिल कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल होने के बाद, आयुष ने 6 मैचों में 206 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 34.33 और स्ट्राइक रेट 187.27 रहा. उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के लगाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उनकी इस फॉर्म ने उन्हें इस दौरे के लिए कप्तानी का मजबूत दावेदार बनाया. मुंबई के ही अभिग्यन कुंडू को उप-कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है.
बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 206.55 रहा. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया.
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौलयराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिग्यन कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकास तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर).