menu-icon
India Daily
share--v1

BAN vs SL: आखिर क्या है Timed out? जिसके चलते बिना गेंद खेले आउट हो गए एंजेलो मैथ्यूज..

BAN vs SL: वनडे विश्व कप में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. जानिए आखिर क्या है Timed Out Rule

auth-image
Bhoopendra Rai
BAN vs SL: आखिर क्या है Timed out? जिसके चलते बिना गेंद खेले आउट हो गए एंजेलो मैथ्यूज..

BAN vs SL: क्या आपने कभी सुना है कि बल्लेबाज क्रीज पर बिना पहुंचे ही आउट हो गया...? है ना अजीब सवाल...ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में एक अनोखी घटना घटी है. जिसका शिकार श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज बने. वह बिना कोई गेंद खेले आउट करार दे दिए गए. उन्होंने बैटिंग के लिए मैदान में एंट्री तो ली. पिच तक भी पहुंचे, लेकिन गेंद खेलने से पहले अंपायर ने उन्हें 'टाइम आउट' देकर वापस पवेलियन लौटा दिया.

आखिर क्या है पूरा मामला

दरअसल, वनडे विश्व कप  2023 का 38वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है. इस मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज अनोखे तरीके से आउट हुए हैं. क्रिकेट इतिहास में शायद ये पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दे दिया गया.

25वें ओवर में हुई घटना

क्रिकेट इतिहास की ये अजीब घटना श्रीलंका की पारी के 25वें  ओवर में घटी. यह ओवर शाकिब अल हसन कर रहे थे. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा नाम के बल्लेबाज को आउट किया. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज अगले बैट्समैन के तौर पर क्रीज पर आए, लेकिन बिना गेंद खेले ही उन्हें वापस लौटना पड़ा.

क्या हुई मैथ्यूज से गलती

एंजेलो मैथ्यूज सही हेलमेट लेकर क्रीज पर नहीं पहुंचे थे. उन्होंने क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने को कहा. इसी दौरान गेंदबाजी कर रहे शाकिब ने मैदानी अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहले तो लगा कि शाकिब मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अंपायर को बताया कि वह सच मुच अपील कर रहे हैं. इसके बाद मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया.

अंपायर से हुई बहस

इस तरह आउट दिए जाने से मैथ्यूज निराश दिखे. उन्होंने अंपायर से मैदान पर काफी देर तक बहस भी की. क्योंकि नियमों के अनुसार मैथ्यूज गेंद का सामना करने में लेट हो गए थे. उन्हें तीन मिनट के अंदर गेंद खेलनी थी, लेकिन हेलमेट लाने के चक्कर में यह वक्त निकल चुका था. इसलिए अंपायर ने नियमों के तहत उन्हें आउट करार दिया.

ये भी पढ़ें: WORLD CUP 2023 में खराब प्रदर्शन का असर, श्रीलंका सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को किया बर्खास्त
 

क्या है टाइम आउट?

टाइम आउट क्या है? एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने के बाद यह सवाल सभी क्रिकेट फैंस के मन मे है. इसके बारे में नियम 40.1.2 में बताया गया है. जिसके अनुसार अगर बल्लेबाज 3 मिनट के भीतर मैदान पर ही नहीं उतरता है तो ऐसी स्थिति में भी अंपायर के पास यह अधिकार है कि वह आउट का निर्णय दे सकता है. इसी नियम को टाइम आउट कहा जाता है, जिसका शिकार मैथ्यूज बने हैं.