World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इसका असर देश में हुआ है. श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. उसने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को ही तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. भारत के खिलाफ मुंबई के मैदान पर खेले गए मैच में टीम सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई और उसे 302 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका के स्पोर्ट्स मिनिस्टर रोशन रानासिंघे ने क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर एक अंतरिम कमिटी बनाई है, जिसकी अध्यक्षता 1996 में श्रीलंका को विश्वविजेता बना चुके कप्तान अर्जुन राणातुंगा करेंगे. श्रीलंका क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वहां के फैंस ने क्रिकेट बोर्ड के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद श्रीलंका सरकार में खेल मंत्री रोशन रानासिंघे ने 6 नवंबर की सुबह क्रिकेट बोर्ड को भंग करने का आदेश जारी करते हुए एक सात सदस्यीय अंतरिम कमेटी का भी एलान कर दिया.
अर्जुन रणतुंगा जहां इस कमेटी के अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं अन्य सदस्यों में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त 2 न्यायाधीश के अलावा हाईकोर्ट से रिटायर्ड जज भी शामिल किए जायेंगे. श्रीलंका के खेल मंत्री ने अपने इस आदेश में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अचानक से सस्पेंड किए जाने की बड़ी वजह भारत में चल रहे वर्ल्ड कप में टीम का खराब खेल है.
बता दें कि श्रीलंका टीम का प्रदर्शन इस आईसीसी टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं. श्रीलंकाई टीम 10 टीमों के सबसे बड़े क्रिकेट दंगल में 7वें स्थान पर है.