Asia Cup 2023: क्या थी रणनीति, कौन था बेस्ट विकेट? 6 विकेट लेने वाले सिराज ने दिया ये जवाब

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में अपने जादुई स्पेल पर खुलकर बात की.

Asia Cup 2023: क्या थी रणनीति, कौन था बेस्ट विकेट? 6 विकेट लेने वाले सिराज ने दिया ये जवाब
Share:

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल में भारत की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवरों में 6 शिकार किए. सिराज ने अपने एक ही ओवर में टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों का आउट किया. फिर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा को भी चलता किया. मैच के बाद कुलदीप यादव के साथ बातचीत में सिराज ने अपने जादुई स्पेल का राजा खोला और अपने बेस्ट विकेट का खुलासा भी किया.

कुलदीप ने सिराज से पूछा ये सवाल

मैच के बाद कुलदीप यादव ने सिराज से श्रीलंका के खिलाफ की करिश्माई गेंदबाजी वाले स्पेल और दासुन शनाका का विकेट लेने वाली गेंद को लेकर सवाल किया? कुलदीप ने पूछा कि कप्तान दासुन वाला  जो बॉल था, वो बहुत बढ़िया था, क्या आपने इसके लिए पहले से सेटअप किया था कुछ, क्योंकि वो चार बार बीट हुए थे कैसे प्लान किया आपने उनके लिए?

सिराज ने किया अपने बेस्ट विकेट का खुलासा

कुलदीप यादव के इस सवाल पर सिराज ने जवाब में कहा 'मैं वेस्टइंडीज में वाइड ऑफ द क्रीज से आउटस्विंग कराने का अभ्यास करता गया, क्योंकि मेरा आउट स्विंग बढ़िया जा रहा था. यही वजह रही कि मैने ट्राई किया कि वाइड ऑफ द क्रीज से मैं इन स्विंग के लिए पुश करूं और वहां से आउट स्विंग आऊं, लेकिन जो मैने सोचा एकदम वही हुआ. शनाका का विकेट मेरा अब तक का बेस्ट विकेट था.'

विश्व कप 2023 के लिए मिलेगा कॉन्फिडेंस

श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवरों में 6 शिकार करने वाले सिराज अपने प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा 'मेरा एक ही प्लान था कि एक जगह पर गेंद डालते रहो. फाइनल में ऐसा स्पेल होगा सोचा नहीं था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस तरह के बड़े मैचों में ऐसा प्रदर्शन करने से मुझे वर्ल्ड कप के लिए बहुत कॉन्फिडेंस मिलेगा.'

एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने किन खिलाड़ियों को आउट किया?

पथुम निसांका
कुसल मेंडिस
सदीरा समरविक्रमा
चरिथ असलांका
धनंजय डी सिल्वा
दासुन शनाका

Published at : September 18, 2023 10:55:00 PM (IST)