Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल में भारत की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवरों में 6 शिकार किए. सिराज ने अपने एक ही ओवर में टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों का आउट किया. फिर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा को भी चलता किया. मैच के बाद कुलदीप यादव के साथ बातचीत में सिराज ने अपने जादुई स्पेल का राजा खोला और अपने बेस्ट विकेट का खुलासा भी किया.
मैच के बाद कुलदीप यादव ने सिराज से श्रीलंका के खिलाफ की करिश्माई गेंदबाजी वाले स्पेल और दासुन शनाका का विकेट लेने वाली गेंद को लेकर सवाल किया? कुलदीप ने पूछा कि कप्तान दासुन वाला जो बॉल था, वो बहुत बढ़िया था, क्या आपने इसके लिए पहले से सेटअप किया था कुछ, क्योंकि वो चार बार बीट हुए थे कैसे प्लान किया आपने उनके लिए?
Let me introduce to you the world most dangerous and best fast bowler Mohammed Siraj 🔥#Siraj #INDvSLpic.twitter.com/VfCb4MjHJZ
— KASH×͜×👑 (@mysterious_kash) September 17, 2023
कुलदीप यादव के इस सवाल पर सिराज ने जवाब में कहा 'मैं वेस्टइंडीज में वाइड ऑफ द क्रीज से आउटस्विंग कराने का अभ्यास करता गया, क्योंकि मेरा आउट स्विंग बढ़िया जा रहा था. यही वजह रही कि मैने ट्राई किया कि वाइड ऑफ द क्रीज से मैं इन स्विंग के लिए पुश करूं और वहां से आउट स्विंग आऊं, लेकिन जो मैने सोचा एकदम वही हुआ. शनाका का विकेट मेरा अब तक का बेस्ट विकेट था.'
W 0 W W 4 W
— ICC (@ICC) September 17, 2023
What a crazy over by Mohammed Siraj 🤯
India are on top in the #AsiaCup2023 Final!
📝: https://t.co/iP9YDGKRjo pic.twitter.com/PiOcgjNjFN
श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवरों में 6 शिकार करने वाले सिराज अपने प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा 'मेरा एक ही प्लान था कि एक जगह पर गेंद डालते रहो. फाइनल में ऐसा स्पेल होगा सोचा नहीं था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस तरह के बड़े मैचों में ऐसा प्रदर्शन करने से मुझे वर्ल्ड कप के लिए बहुत कॉन्फिडेंस मिलेगा.'
पथुम निसांका
कुसल मेंडिस
सदीरा समरविक्रमा
चरिथ असलांका
धनंजय डी सिल्वा
दासुन शनाका
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!