menu-icon
India Daily

LIVE Uttarkashi Floods Live Updates: चिनूक हेलीकॉप्टर ने आज 112 लोगों को एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया गया

Uttarkashi Floods Live Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में अब तक करीब 50 लोग लापता हैं.

Uttarkashi Floods Live Updates

Uttarkashi Floods Live Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में अब तक करीब 50 लोग लापता हैं. बता दें कि बादल फटने से धराली गांव में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई. स्थानीय निवासियों को मदद के लिए पुकारते सुना जा सकता था.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि उत्तरकाशी के धराली गांव से 190 लोगों को बचाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री धाम में फंसे तीर्थयात्रियों को नेलोंग घाटी के रास्ते निकालने की योजना बनाई जा रही है.

08:50:14 PM

CM धामी ने उत्तरकाशी बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ के पीड़ितों से मुलाकात की.

07:27:31 PM

चिनूक हेलीकॉप्टर ने आज 112 लोगों को किया एयरलिफ्ट

उत्तरकाशी आपदा राहत अभियान के तहत चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा आज कुल 112 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून लाया गया.

07:19:13 PM

आईटीबीपी के माध्यम से व्यवस्था करके एक VSAT मातली पहुंचाया

आईटीबीपी के माध्यम से व्यवस्था करके एक VSAT मातली पहुंचा दिया है. कल सुबह यह हर्षिल पहुंच जाएगा. इसके चालू हो जाने से इस क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़िया हो जाएगी.

05:44:14 PM

मुख्य सचिव ने धराली में संचालित बचाव कार्यों की समीक्षा की.

मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने आज राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर धराली में संचालित राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की.

03:13:42 PM

चिनूक हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर से आर्मी उत्तकाशी में चला रही है रेस्क्यू अभियान

भारतीय वायु सेना के चिनूक हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में राहत अभियान चला रहे हैं.

01:43:43 PM

आगरा से AN 32 और C 295 विमानों को उत्तरकाशी भेजा गया-लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा

मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ, हर्षिल लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरकाशी में आगरा से हमारे विशेष बलों के एएन 32 और सी 295 विमानों को भेजा गया है.

12:26:57 PM

भारतीय सेना ने धराली प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान किया तेज

भारतीय सेना अन्य अथॉरिटीज के साथ मिलकर उत्तराखंड में हर्षिल के नजदीक धराली के बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों को तेज कर रही है.

 

12:19:25 PM

गंगोत्री और अन्य इलाकों से 274 लोगों को हर्षिल लाया गया

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद गंगोत्री और अन्य इलाकों से 274 लोगों को हर्षिल लाया गया. ये सभी लोग सुरक्षित हैं. इनमें गुजरात से 131, महाराष्ट्र से 123, मध्य प्रदेश से 21, उत्तर प्रदेश से 12, राजस्थान से 6, दिल्ली से 7, असम से 5, कर्नाटक से 5, तेलंगाना से 3 और पंजाब से 1 व्यक्ति शामिल है. 

12:08:29 PM

उत्तरकाशी के हर्षिल से बचाए गए 35 लोगों को एयरपोर्ट पर उताया गया

11:36:27 AM

ITBP और NDRF अधिकारियों के साथ बैठक

11:35:51 AM

घायल लोगों से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

घायलों से मिलने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे

11:31:27 AM

उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की

11:20:34 AM

NDRF के लगभग 50 जवान धराली पहुंच चुके हैं- गंभीर सिंह चौहान

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना | NDRFकमांडर गंभीर सिंह चौहान ने कहा-

11:04:58 AM

अब तक 70 नागरिकों को बचाया गया

11:01:29 AM

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से बचाव कार्यों की समीक्षा

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.

11:00:39 AM

राहत सामग्री लेकर जाते एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें

10:59:31 AM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मातली हेलीपैड पहुंचे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मातली हेलीपैड पहुंचे और धराली से निकाले गए लोगों से बातचीत की. उन्होंने प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों से भी बातचीत की, जो जल्द ही बचाव कार्यों के लिए धराली पहुंचेंगे.

10:57:54 AM

एक घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर मातली हेलीपैड लाया गया

10:32:21 AM

हमारे पास चार टीमें हैं लेकिन रोड ब्लॉक के चलते धराली तक नहीं पहुंच पा रही हैं- NDRF डीआईजी गंभीर सिंह चौहान

10:31:30 AM

भटवारी में प्रभावित क्षेत्र से धराली के रास्ते में टूटी और अवरुद्ध सड़कों का ड्रोन वीडियो

10:28:36 AM

जब यह हादसा हुआ, हम धराली के पास थे- टूरिस्ट

महाराष्ट्र के जलगांव की अनामिका मेहरा ने कहा-

10:21:14 AM

धराली में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं

10:20:55 AM

पुष्कर सिंह धामी ने बचाव दल के साथ बातचीत की

10:20:39 AM

धराली जाते समय टूटी और अवरुद्ध सड़कों का वीडियो

10:20:25 AM

यात्रा मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए लोगों को मातली हेलीपैड, उत्तरकाशी सुरक्षित लाया जा रहा है

11:30:28 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव अभियान की समीक्षा की