Haldwani YouTuber Threat: देश के मशहूर यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी को जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है एक बार फिर उनको जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें भाऊ गैंग के नाम से धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. ईमेल में उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. साथ ही साफ चेतावनी दी गई है कि अगर यह रकम नहीं दी गई तो उन्हें गोली मार दी जाएगी. उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी ने बताया कि उन्हें यह ईमेल 15 सितंबर को मिला था. उन्होंने 20 सितंबर को कोतवाली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है.
कोतवाल राजेश यादव ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है. साइबर सेल की मदद से ईमेल की लोकेशन और भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस धमकी के पीछे शामिल लोगों तक पहुंचा जाएगा. इस बीच, सौरभ जोशी ने अपनी सुरक्षा की मांग भी रखी है. धमकी भरे ईमेल में जिस भाऊ का जिक्र किया गया है, बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में रहने वाला एक व्यक्ति है, जिसे छोटा डॉन के नाम से जाना जाता है. फिलहाल पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है.
सौरभ को पहले भी धमकी मिल चुकी है ये कोई पहली बार नहीं है. नवंबर 2024 में भी उन्हें बदायूं निवासी एक युवक ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी पत्र भेजा था. उस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में यह सामने आया था कि युवक का किसी गैंग से कोई संबंध नहीं था.
सौरभ जोशी हल्द्वानी की रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी में रहते हैं और देश के प्रमुख यूट्यूबर व्लॉगर माने जाते हैं. उनके वीडियो को करोड़ों लोग देखते हैं और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स मौजूद हैं. इसी वजह से वे कई बार आपराधिक तत्वों के निशाने पर भी आ चुके हैं.