menu-icon
India Daily

'आई लव मोहम्मद!', बिना मंजूरी के भीड़ ने आधी रात को सड़क पर निकाली जुलूस, पुलिसवालों ने रोका तो बरसाए पत्थर

Uttarakhand Rally: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार रात एक बड़ी घटना सामने आई. शहर के अल्ली खां इलाके में कुछ लोग बिना प्रशासन से अनुमति लिए 'आई लव मोहम्मद जुलूस' निकाल रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो माहौल तनावपूर्ण हो गया

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand News
Courtesy: Social Media

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार रात एक बड़ी घटना सामने आई. शहर के अल्ली खां इलाके में कुछ लोग बिना प्रशासन से अनुमति लिए 'आई लव मोहम्मद जुलूस' निकाल रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू हो गई और भीड़ ने उनकी 112 गाड़ी पर पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए.

घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की है, जब स्थानीय लोग जुलूस निकाल रहे थे. पुलिस का कहना है कि इस प्रदर्शन के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी. सूचना मिलते ही डायल 112 में तैनात दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने जुलूस को रोकने की कोशिश की, प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए.

मौके से भागी पुलिसकर्मी 

इस दौरान पुलिसकर्मी किसी तरह गाड़ी को बैक गियर में डालकर वहां से भागे और अपनी जान बचाई. स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही एएसपी अभय प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने लगभग आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. एएसपी ने कहा, 'तथ्यों को इकट्ठा किया जा रहा है और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

शहर में फैला तनाव

यह घटना काशीपुर के लिए न केवल एक बड़ी चुनौती बन गई, बल्कि शहर में तनाव भी फैल गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है.