menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Monsoon Session: पीएम मोदी के भाषण के बाद लोकसभा की कार्रवाई बुधवार तक स्थगित हुई

Parliament Monsoon Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे संसद, थोड़ी देर में देंगे संबोधन

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Parliament Monsoon Session

Parliament Monsoon Session: संसद के चल रहे मानसून सत्र का आज सातवां दिन है. आज मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में चर्चा का जवाब दे रहे हैं. 

यहां देखें PM Modi लाइव- 

07:31:13 PM

सेना का विरोध और सेना के प्रति नकारात्मकता, ये कांग्रेस का पुराना रवैया

पीएम मोदी ने कहा कि सेना का विरोध और सेना के प्रति नकारात्मकता ये कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है.

06:56:40 PM

Parliament Monsoon Session: 'पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में राजनीति तरार रहे थे'-PM मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी वो अपनी राजनीति तरास रहे हैं.

06:46:57 PM

Parliament Monsoon Session: 193 देशों में से सिर्फ 3 देश ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था-PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां पर विदेश नीति को लेकर भी काफी बातें कही गईं. 193 देशों में से सिर्फ 3 देश ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था. QUAD हो या BRICS हो... दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला.

06:40:28 PM

Parliament Monsoon Session: पाकिस्तान के झूठ प्रचार को बढ़ा रहे हैं कुछ लोग'-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि कुछ लोग  पाकिस्तान के झूठ प्रचार को बढ़ा रहे हैं. जबकि सेना ने इस मामले में सारे तथ्य सामने रखे हैं.

06:35:27 PM

Parliament Monsoon Session: 'सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई'-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई.हमें गर्व ​है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.

 

06:29:11 PM

Parliament Monsoon Session: 'देश की जनता का मुझ पर कर्ज है'-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान जिस प्रकार से देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया, देश की जनता का मुझ पर कर्ज है. मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं.

06:17:39 PM

Parliament Monsoon Session: पीएम मोदी दे रहे हैं लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब

पीएम मोदीलोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. 

06:13:45 PM

Parliament Monsoon Session: पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं. वो थोड़ी देर में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.

06:01:17 PM

' नरेंद्र मोदी सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं'- राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं.

05:49:46 PM

सरकार ने हमारे पायलट के हाथ बांध दिए थे-राहुल गांधी

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे पायलट के हाथ बांध दिए थे. उनसे कहा था कि पाकिस्तान के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला नहीं करना है. रक्षा मंत्री ने खुद सदन में कहा कि हमने पाकिस्तान से कहा कि हम मिलिट्री ठिकानों को निशाना नहीं बना रहे हैं. पायलटों के हाथ बांध दिए इसलिए हमारे जेट गिरे.

05:37:21 PM

आपमें लड़ने की इच्छा शक्ति नहीं है-राहुल गांधी

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने कहा कि आपमें लड़ने की इच्छा शक्ति नहीं है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर ये हमला बोला.

05:25:10 PM

Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिन्दूर पर राहुल गांधी का संबोधन शुरू

लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर राहुल गांधी ने बोलना शुरू कर दिया है. इसके बाद पीएम मोदी चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

04:59:39 PM

Parliament Monsoon Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे संसद

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वो ऑपरेशन सिंदूर पर हुई महाबहस का जवाब देंगे. पूरे देश की इस भाषण पर नजरे हैं.

02:53:40 PM

सदन में मेरी मां के आंसुओं की बात की गई, मैं इसका जवाब देना चाहती हूं-प्रियंका गांधी

 प्रियंका गांधी ने कहा कि सदन में मेरी मां के आंसुओं की बात की गई, मैं इसका जवाब देना चाहती हूं. मेरी मां के आंसू तब गिरे, जब उनके पति को आतंकवादियों ने शहीद किया, जब वे सिर्फ 44 साल की थीं। आज मैं इस सदन में खड़ी होकर उन 26 लोगों की बात इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मैं उनका दर्द जानती हूं और उसे महसूस करती हूं.

02:40:48 PM

पहलगाम हमला कैसे और क्यों हुआ?-अखिलेश

22 अप्रैल को पहलगाम हमला क्यों और कैसे हुआ. प्रियंका गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इसका जवाब देने की मांग की.

02:23:50 PM

Parliament Monsoon Session: प्रियंका गांधी वाड्रा का संबोधन शुरू

प्रियंका गांधी वाड्रा का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरे भाषण से पहले सत्ता पक्ष के लोग भाग गए हैं.

02:20:42 PM

Parliament Monsoon Session: इंटेलिजेंस फेलियर की जिम्मेदारी किसकी- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि  इंटेलिजेंस फेलियर की जिम्मेदारी किसकी है. आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.

01:54:38 PM

Parliament Monsoon Session:अखिलेश ने केंद्र से पूछा, क्यों हुआ सीजफायर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र से पूछा कि सीजफायर का ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्यों किया?

01:47:44 PM

Parliament Monsoon Session: अखिलेश ने भाषण के शुरू में ही सत्ता पक्ष पर ली चुटकी

अखिलेश यादव ने भाषण के शुरुआत एक शायरी से की और सत्ता पक्ष पर चुटकी ली.

01:21:39 PM

दुश्मन की 1 भी मिसाइल हमारा नुकसना नहीं कर पाई-शाह

अमित शा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा कि 8 मई को पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया. लेकिन भारतीय सेना की तैयारियों और रक्षा प्रणालियों की मजबूती के चलते दुश्मन की 1 भी मिसाइल उनका कुछ नुकसान नहीं कर पाई.

01:08:44 PM

पीओके केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद-शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "कल वे सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं हुआ .आज, पीओके केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है.

01:02:21 PM

Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा.  30 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी जिसमें सुरक्षा बलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आज़ादी दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.

01:00:17 PM

Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर बयान को लेकर शाह ने चिंदबरम को घेरा

कांग्रेस के नेता चिंदबरम के बयान को लेकर शाह ने विपक्ष को घेरा.  उन्होंने पहलगाम हमले मे ंपाकिस्तान से आतंकी न भेजने के उनके बयान को गैर जिम्मेदार बताया.

12:50:40 PM

Parliament Monsoon Session: पाकिस्तान को नेहरू ने दिया 80 फीसदी पानी

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि पाकिस्तान को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 80 फीसदी नदियों का पानी दे दिया.

12:47:25 PM

विपक्षी दलों के चेहरे पर स्याही पड़ी-शाह

ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया. मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, 'मगर स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर'... यह कैसी राजनीति है.

12:45:35 PM

सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था-शाह

अमित शाह ने बताया कि सोमवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में सुलेमान, जिबरान और अबू हमज़ा मारे गए हैं. सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था.

12:44:50 PM

पहलगाम हमले के 3 आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में मारा गया-शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जानकारी दी कि पहलगाम हमले के 3 आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में मारा गया.

12:34:57 PM

NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई... आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी... कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया... कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था..."

12:34:27 PM

पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी- अमित शाह

अमित शाह ने लोकसभा में बोलते हुए कहा-

12:33:15 PM

'मुझे अपेक्षा थी कि...'- अमित शाह

12:32:18 PM

सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा

 

12:24:30 PM

कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए- अमित शाह

12:23:49 PM

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया

12:23:10 PM

पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई- अमित शाह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-

 

11:47:27 AM

भारत के सेना शौर्य के खिलाफ दुनिया में माहौल बनाना कांग्रेस का काम- गिरिराज सिंह

11:46:03 AM

संसद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

11:35:20 AM

कांग्रेस पार्टी हमेशा पाकिस्तान की भाषा ही बोलती है- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- 

 

11:32:55 AM

रक्षा मंत्री ने देश के सामने सारे आंकड़े रखे हैं- कंगना रनौत

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा-

11:22:34 AM

कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

 

11:21:58 AM

वे सवालों से भागने की कोशिश कर रहे हैं- राजीव राय

ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा-

 

11:21:19 AM

बिहार के बहुत से मजदूर देश के चारों ओर फैले हुए हैं- महुआ माजी

JMM सांसद महुआ माजी ने बिहार में जारी SIR पर कहा-

 

11:20:41 AM

आपको(सरकार) पहलगाम पर एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए था- रंजीत रंजन

10:41:48 AM

देश के समूचे विपक्ष को संसद के अधिवेशन सत्र में मंत्रणा करने का नैतिक अधिकार है- राम कदम

10:40:42 AM

ऑपरेशन सिंदूर एक कामयाब मिशन था- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा-

 

10:38:37 AM

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत की संप्रभुता पर होने वाला सीधा हमला था- प्रमोद तिवारी

09:42:46 AM

अनुराग ठाकुर हमेशा कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी पर दोष मंढ़ते रहते हैं- के. सुरेश

09:42:06 AM

हमारे सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा एजेंसियों का कोई जवाब नहीं- राजीव प्रताप रूडी

ऑपरेशन महादेव पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा-

 

09:41:20 AM

अमित शाह लोकसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे.

 


Icon News Hub