Parliament Monsoon Session: संसद के चल रहे मानसून सत्र का आज सातवां दिन है. आज मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
यहां देखें PM Modi लाइव-
07:31:13 PM
पीएम मोदी ने कहा कि सेना का विरोध और सेना के प्रति नकारात्मकता ये कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है.
सेना का विरोध और सेना के प्रति नकारात्मकता — ये कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है।
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
अभी देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया, लेकिन देश जानता है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में और आज तक न तो कारगिल की विजय को अपनाया है, न ही कारगिल विजय दिवस मनाया है, और न ही कारगिल का गौरव किया है।…
06:56:40 PM
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी वो अपनी राजनीति तरास रहे हैं.
दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला।
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद 3—4 दिन में ही ये उछल रहे थे, और कहना शुरू किया कि कहां गई 56 इंच की छाती, मोदी तो खो गया... ये मजा ले रहे थे।
पहलगाम के…
06:46:57 PM
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां पर विदेश नीति को लेकर भी काफी बातें कही गईं. 193 देशों में से सिर्फ 3 देश ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था. QUAD हो या BRICS हो... दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला.
06:40:28 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान के झूठ प्रचार को बढ़ा रहे हैं. जबकि सेना ने इस मामले में सारे तथ्य सामने रखे हैं.
06:35:27 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई.हमें गर्व है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.
22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। सजा उनके आकाओं को भी मिलेगी... और ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से भी बड़ी होगी।
— BJP (@BJP4India) July 29, 2025
22 अप्रैल को मैं विदेश में था। वहां से लौटने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई। उस बैठक में…
06:29:11 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान जिस प्रकार से देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया, देश की जनता का मुझ पर कर्ज है. मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं.
06:17:39 PM
पीएम मोदीलोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
06:13:45 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं. वो थोड़ी देर में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.
06:01:17 PM
लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं.
05:49:46 PM
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे पायलट के हाथ बांध दिए थे. उनसे कहा था कि पाकिस्तान के मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला नहीं करना है. रक्षा मंत्री ने खुद सदन में कहा कि हमने पाकिस्तान से कहा कि हम मिलिट्री ठिकानों को निशाना नहीं बना रहे हैं. पायलटों के हाथ बांध दिए इसलिए हमारे जेट गिरे.
05:37:21 PM
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने कहा कि आपमें लड़ने की इच्छा शक्ति नहीं है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर ये हमला बोला.
05:25:10 PM
लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर राहुल गांधी ने बोलना शुरू कर दिया है. इसके बाद पीएम मोदी चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
04:59:39 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वो ऑपरेशन सिंदूर पर हुई महाबहस का जवाब देंगे. पूरे देश की इस भाषण पर नजरे हैं.
02:53:40 PM
प्रियंका गांधी ने कहा कि सदन में मेरी मां के आंसुओं की बात की गई, मैं इसका जवाब देना चाहती हूं. मेरी मां के आंसू तब गिरे, जब उनके पति को आतंकवादियों ने शहीद किया, जब वे सिर्फ 44 साल की थीं। आज मैं इस सदन में खड़ी होकर उन 26 लोगों की बात इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मैं उनका दर्द जानती हूं और उसे महसूस करती हूं.
02:40:48 PM
22 अप्रैल को पहलगाम हमला क्यों और कैसे हुआ. प्रियंका गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इसका जवाब देने की मांग की.
कल रक्षामंत्री जी ने 1 घंटे का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने बहुत सारी बातें की, लेकिन एक बात छूट गई।
— Congress (@INCIndia) July 29, 2025
22 अप्रैल 2025 को जब 26 देशवासियों को खुलेआम मारा गया, तो ये हमला कैसे और क्यों हुआ?
: लोकसभा में कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती @priyankagandhi जी pic.twitter.com/e69eZQqPNB
02:23:50 PM
प्रियंका गांधी वाड्रा का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरे भाषण से पहले सत्ता पक्ष के लोग भाग गए हैं.
02:20:42 PM
अखिलेश यादव ने कहा कि इंटेलिजेंस फेलियर की जिम्मेदारी किसकी है. आतंकी घटनाएं क्यों हो रही हैं. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
01:54:38 PM
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र से पूछा कि सीजफायर का ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्यों किया?
Speaking in the Operation Sindoor debate in Lok Sabha, SP MP Akhilesh Yadav says, "What was the reason due to which the government had to announce a ceasefire? We were hoping the government itself would have announced it. But since they have deep friendships, the government asked… pic.twitter.com/ovUVvQrSvH
— ANI (@ANI) July 29, 2025
01:47:44 PM
अखिलेश यादव ने भाषण के शुरुआत एक शायरी से की और सत्ता पक्ष पर चुटकी ली.
01:21:39 PM
अमित शा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा कि 8 मई को पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया. लेकिन भारतीय सेना की तैयारियों और रक्षा प्रणालियों की मजबूती के चलते दुश्मन की 1 भी मिसाइल उनका कुछ नुकसान नहीं कर पाई.
01:08:44 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "कल वे सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं हुआ .आज, पीओके केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है.
01:02:21 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा. 30 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी जिसमें सुरक्षा बलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आज़ादी दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.
01:00:17 PM
कांग्रेस के नेता चिंदबरम के बयान को लेकर शाह ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने पहलगाम हमले मे ंपाकिस्तान से आतंकी न भेजने के उनके बयान को गैर जिम्मेदार बताया.
12:50:40 PM
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि पाकिस्तान को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 80 फीसदी नदियों का पानी दे दिया.
12:47:25 PM
ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया. मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, 'मगर स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर'... यह कैसी राजनीति है.
12:45:35 PM
अमित शाह ने बताया कि सोमवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में सुलेमान, जिबरान और अबू हमज़ा मारे गए हैं. सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था.
12:44:50 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जानकारी दी कि पहलगाम हमले के 3 आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में मारा गया.
#monssonsession2025
— SansadTV (@sansad_tv) July 29, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के ज़िम्मेदार आतंकवादियों को कल भारतीय सेना ने मार गिराया है। अमित शाह ने कहा कि सुलेमान, जिबरान और अबू हमज़ा मारे गए हैं। सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था |
@AmitShahOffice @AmitShah @HMOIndia @LokSabhaSectt pic.twitter.com/WvW1vfYuGz
12:34:57 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई... आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी... कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया... कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था..."
12:34:27 PM
अमित शाह ने लोकसभा में बोलते हुए कहा-
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी - मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि… pic.twitter.com/Bl1Fcxstfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
12:33:15 PM
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को कहा, "मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं..." pic.twitter.com/LPGoQ0aVBT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
12:32:18 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, "... ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल... अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए... सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान… pic.twitter.com/ySCH7Sz1TT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
12:24:30 PM
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों… https://t.co/0YMwYxOI04 pic.twitter.com/GfWQdlq9cH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
12:23:49 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।" pic.twitter.com/Kignz8uQNL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
12:23:10 PM
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके… pic.twitter.com/kAdcF42CNK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
11:47:27 AM
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस ने तय किया है कि भारत के सेना के शौर्य के खिलाफ दुनिया में माहौल बनाएं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें देशद्रोही तो नहीं सकता लेकिन यह हरकत सेना के शौर्य को नकारना और देश के प्रति नकारात्मक सोच रखना है।" pic.twitter.com/yUYtX2bUNk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
11:46:03 AM
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
आज दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/bDyIqosRsT
11:35:20 AM
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जब भी देश में कोई आतंकी घटना होती है तो कांग्रेस पार्टी हमेशा पाकिस्तान की भाषा ही बोलती है... जब हम पाकिस्तान की असलियत दुनिया को बता रहे हैं तब पाकिस्तान का समर्थन करना कांग्रेस की रणनीति बन चुकी है..." pic.twitter.com/2X2GKC2MKc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
11:32:55 AM
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "हमारे नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए हैं। खासकर रक्षा मंत्री ने देश के सामने सारे आंकड़े रखे हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है; लोगों को गुमराह करने के लिए, देश और सैनिकों का अपमान करने के लिए... वे… pic.twitter.com/OHoUjFKsjF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
11:22:34 AM
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/3jojqbjT0c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
11:21:58 AM
ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा-
#WATCH दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, "... वे सवालों से भागने की कोशिश कर रहे हैं...उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और मेंढक और शेर के बारे में बात करते रहे...अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की, तो क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के… pic.twitter.com/wOo1oilcXv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
11:21:19 AM
JMM सांसद महुआ माजी ने बिहार में जारी SIR पर कहा-
#WATCH दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने बिहार में जारी SIR पर कहा, "बिहार के बहुत से मजदूर देश के चारों ओर फैले हुए हैं। कई लोग अपने साथ कागजात नहीं रखते हैं और ऐसे में अगर हम बिना उनकी उपस्थिति के उन्हें मतदाता सूची से निकाल देंगे तो क्या वे इस देश के नागरिक नहीं रहेंगे? यही कारण… pic.twitter.com/e3tsRXY4bT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
11:20:41 AM
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "...आपको(सरकार) पहलगाम पर एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए था, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। कल हमने रक्षा मंत्री का वक्तव्य सुना, उसमें इन सवालों के जवाब नहीं दिए गए कि यह चूक कैसे हुई, आतंकवादी कैसे घुस आए... उन्होंने यह जवाब नहीं दिया… pic.twitter.com/sW6zHU5lMS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
10:41:48 AM
#WATCH मुंबई: भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "देश के समूचे विपक्ष को संसद के अधिवेशन सत्र में मंत्रणा करने का नैतिक अधिकार है, वे सवाल उठा सकते हैं। वे सरकार को सकारात्मक सुझाव दे सकते हैं... जिन आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर छीना था, हमारी फौज ने उन्हीं के घर में घुसकर… pic.twitter.com/zmIOweaira
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
10:40:42 AM
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा-
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर एक कामयाब मिशन था। उसमें आतंकी ठिकानों को खत्म करने का काम किया गया था... यह हमारे सशस्त्रबलों का पाकिस्तान को दो टुक जवाब था... देश की जनता के बीच उठते सवालों को विपक्ष ने उठाया है... मैं उम्मीद करती… pic.twitter.com/7vdSf31xvI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
10:38:37 AM
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विशेष चर्चा पर कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत की संप्रभुता पर होने वाला सीधा हमला था... हम जानना चाहते हैं कि इस आतंकी हमले के पीछे कौन है? पहलगाम में हजारों लोग रोज जा रहे थे और… pic.twitter.com/GYIsJXbO6s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
09:42:46 AM
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर कहा, "अनुराग ठाकुर हमेशा कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी पर दोष मंढ़ते रहते हैं। आज भी उन्होंने सदन में वैसा ही किया।" pic.twitter.com/P3h6q2XqOJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
09:42:06 AM
ऑपरेशन महादेव पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा-
#WATCH दिल्ली | ऑपरेशन महादेव पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "हमारे सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा एजेंसियों का कोई जवाब नहीं... बड़ी खुशी होती है जब ऐसे आतंकवादी ढेर किए जाते हैं।" pic.twitter.com/xOq58v5Aey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
09:41:20 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे। pic.twitter.com/7zGyfx7Zn6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025