Honor Magic V5 Launch: Honor Magic V5 को यूके और कुछ यूरोपीय देशों में लॉन्च किया गया. Honor के इस लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एक्सटीरियर डिस्प्ले और 7.95 इंच की इनर स्क्रीन दी गई है. यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी मोटाई 8.8mm है.
इसमें 5820mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP58+IP59 रेटिंग भी मौजूद है. इस फोन को जुलाई में चीन में लॉन्च किया गया था.
यूके में Honor Magic V5 एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत GBP 1,699 (लगभग 2,01,000 रुपये) रखी गई है. यह ब्लैक, डॉन गोल्ड और आइवरी व्हाइट कलर में उपलब्ध है.
Honor Magic V5 एंड्रॉइड 15 पर आधारित MagicOS 9.0.1 पर काम करता है. इसमें 7.95 इंच 2K (2172x2352 पिक्सल) 8T एलटीपीओ डिस्प्ले है. इस फोल्डेबल फोन में 1060x2376 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.45 इंच 8T LTPO OLED एक्सटर्नल स्क्रीन है. दोनों डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 512 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है.
इस फोन में f/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. इस फोल्डेबल में दो 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, आदि शामिल हैं. साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP58 + IP59 रेटिंग दी गई है. इसमें 5820mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है.