menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: कहीं राहत तो कहीं आफत! देश के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की वजह से IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें वेदर अपडेट

देशभर में मानसून सक्रिय है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य प्रदेशों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तराखंड के कई जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश में भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
भारी बारिश
Courtesy: Social Media

Weather Update: देशभर में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार 29 अगस्त को दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जहां लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में आज गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, वसंत कुंज, हौज खास, पालम, मालवीय नगर, महरौली, आईजीआई एयरपोर्ट, इग्नू और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज हल्की राहत रहेगी और बादल छाए रहेंगे, लेकिन उमस की समस्या बनी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त से 2 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 1 और 2 सितंबर को पूर्वी यूपी में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बिहार में बारिश के आसार

बिहार में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसके वजह से  इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 1 सितंबर तक कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में आज बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदियों-झरनों के किनारे न जाने की अपील की है.

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश

मध्य प्रदेश के कई जिलों खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, सिवनी, बड़वानी, बैतूल, खंडवा, बालाघाट, बुरहानपुर और मंडला में आज मूसलाधार बारिश का अनुमान है. भारी बारिश से खेतों और गांवों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है. देशभर में मॉनसून की यह सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. IMD ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.