menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का होगा पर्दाफाश! बिग बॉग में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रही ये हसीना करेगी 'इन्फ्लुएंसर' का इलाज

'बिग बॉस 19' एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार शो में धमाकेदार ट्विस्ट लाने के लिए एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें जोरों पर हैं. यह हसीना कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और नर्स शिखा मल्होत्रा हैं. शिखा की एंट्री की खबर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और वह पहले ही अपना टार्गेट सेट कर चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19 Wild Card Contestant
Courtesy: social media

Bigg Boss 19 Wild Card Contestant: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार शो में धमाकेदार ट्विस्ट लाने के लिए एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें जोरों पर हैं. यह हसीना कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और नर्स शिखा मल्होत्रा हैं. शिखा की एंट्री की खबर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और वह पहले ही अपना टार्गेट सेट कर चुकी हैं. उनका निशाना हैं शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल!

हाल ही में एक वायरल वीडियो में शिखा मल्होत्रा नर्स की ड्रेस में बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने पैप्स को मिठाई बांटते हुए 'बिग बॉस 19' में अपनी एंट्री की हिंट दी. वीडियो में उन्होंने साफ कहा कि वह शो में जाकर तान्या मित्तल को सबक सिखाएंगी और उनका असली चेहरा दुनिया के सामने लाएंगी. शिखा का यह बेबाक अंदाज दर्शकों को पहले से ही उनका फैन बना रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

शिखा मल्होत्रा की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं। वह एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक प्रशिक्षित नर्स भी हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने मुंबई के अस्पतालों में नर्स के रूप में सेवा दी थी. इस दौरान वह खुद कोरोना से संक्रमित हो गईं और बाद में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनका दाहिना हिस्सा पैरालाइज हो गया था. ढाई साल की कड़ी मेहनत के बाद शिखा ने न सिर्फ अपनी सेहत को वापस पाया, बल्कि एक्टिंग की दुनिया में भी कमबैक किया. उनकी यह कहानी उन्हें और भी खास बनाती है.

शो में जाते ही करेंगी तान्या मित्तल का इलाज!

'बिग बॉस 19' में शिखा की एंट्री से शो में नया तड़का लगने की उम्मीद है. तान्या मित्तल, जो पहले से ही विवादों में घिरी हैं, अब शिखा के निशाने पर हैं. शिखा का दावा है कि वह तान्या के 'स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर' वाले चेहरे का पर्दाफाश करेंगी. फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि शिखा की यह एंट्री शो में क्या नया रंग लाएगी. क्या शिखा वाकई तान्या को टक्कर दे पाएंगी? यह देखना दिलचस्प होगा.