menu-icon
India Daily

लव बाइट से हैं परेशान? ये असरदार तरीका कुछ ही घंटों में करेगा दाग को गायब!

साधारण मिंट वाला टूथपेस्ट लव बाइट के ऊपर हल्के हाथों से लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें. इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और निशान जल्दी ठीक होता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
How to remove love bite
Courtesy: Pinterest

How to remove Hickey: लव बाइट यानी 'हिकी' अक्सर प्यार जताने का एक निशान माना जाता है, लेकिन जब इसे छुपाना जरूरी हो तो यह शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है. खासकर गर्दन या हाथ जैसे खुले हिस्सों पर पड़ा लव बाइट तब और मुसीबत बन जाता है जब कोई अचानक मीटिंग या फैमिली फंक्शन सामने आ जाए. ऐसे में लोग मेकअप से लेकर स्कार्फ तक कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन ये सिर्फ अस्थाई समाधान होते हैं.

यहां हम बता रहे हैं एक ऐसा घरेलू उपाय, जिससे लव बाइट के निशान जल्दी और सुरक्षित तरीके से हल्के पड़ने लगते हैं, वो भी बिना किसी नुकसान के.

लव बाइट क्यों बनता है निशान?

लव बाइट तब बनता है जब स्किन की ऊपरी परत के नीचे की रक्तवाहिनियां टूट जाती हैं. इससे वहां खून जमने लगता है और त्वचा पर गहरे रंग का निशान दिखता है, जो दिखने में चोट जैसा लगता है.

ये है सबसे असरदार उपाय: ठंडा चम्मच या आइस पैक

सबसे पहले सूजन और खून के जमाव को कम करने के लिए ठंडा चम्मच या आइस पैक लें. इसे लव बाइट पर 10-15 मिनट तक लगाएं. ठंडक से खून का बहाव सामान्य होता है और दाग हल्का पड़ने लगता है.

टूथपेस्ट ट्रिक भी है कारगर

साधारण मिंट वाला टूथपेस्ट लव बाइट के ऊपर हल्के हाथों से लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें. इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और निशान जल्दी ठीक होता है.

एप्पल साइडर विनेगर से करें मालिश

एप्पल साइडर विनेगर में कॉटन डुबोकर उस जगह पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और दाग को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं.

गर्म सेक से भी मिलेगा फायदा

जब लव बाइट 1-2 दिन पुराना हो जाए, तो गर्म पानी की बोतल से सेक करें. इससे खून का बहाव तेज होगा और जमा हुआ खून घुलने लगेगा.