प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व कर रहे हैं. इस साल का थीम Yoga for One Earth, One Health जो मानव और पृथ्वी के स्वास्थ्य के बीच संबंध को दर्शाता है.
Credit: Pinterest
मोटापे पर लगाम
इस दौरान पीएम ने लोगों से मोटापे पर लगाम लगाने का किया आग्रह. ऐसे में आप कुछ योगासन की मदद से मोटापा कम कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
धनुरासन
यह योगासन पूरे शरीर का वजन घटाने में मदद करता है, खासतौर पर पेट, हाथों और पैरों की चर्बी को कम करने में.
Credit: Pinterest
फलकासन
फलकासन पूरे शरीर की चर्बी को जलाने में मदद करता है और विशेष रूप से हाथों और पैरों पर असर डालता है.
Credit: Pinterest
भुजंगासन
यह मुद्रा शरीर को लचीला बनाती है और वजन घटाने में मदद करती है. यह खासतौर पर पेट की चर्बी को कम करती है.
Credit: Pinterest
उत्कटासन
उत्कटासन वेट लॉस के लिए बहुत फायदेमंद है. इस योगासन में शरीर को कुर्सी के आकार में ढालते हुए जांघों, बाहों और पेट की चर्बी को घटाया जाता है.
Credit: Pinterest
कोणासन
यह योगासन वजन घटाने के लिए आसान और प्रभावी है, खासकर कमर की चर्बी को कम करने में.