Employee Leave: ऑफिस से छुट्टी लेते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान
Employee Leave: ऑफिस में काम करने वाले हर कर्मचारी को अपने हक और कर्तव्य के बीच का फर्क जानना बेहद जरूरी है. आइये आपको बताते हैं कि ऑफिस से छुट्टी लेते हुए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Employee Leave: ऑफिस में काम करते हुए थकान, चिड़चिड़ापन का होना आम बात है. स्ट्रेस में और तबीयत को ताक पर रखकर काम करना बिल्कुल भी सही नहीं है. इसलिए हर कर्मचारी के हिस्से में कुछ लीव भी होती हैं. छुट्टी लेना एक कर्मचारी का अधिकार है और इसके लिए गिल्ट फील नहीं करना चाहिए. लेकिन हद से ज्यादा छुट्टियां लेना भी सही नहीं है. लीव का सही तरीके से इस्तेमाल करना कर्मचारी के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ के लिए भी जरूरी है. तो हम यहां लेकर आए हैं वो 7 खास प्वाइंट्स जिनका हर कर्मचारी को ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun Daughter: अल्लू अर्जुन की 6 साल की बिटिया ने बनाई गणपति की मूर्ति, हुनर देख हैरान हुए लोग
1.गलत इस्तेमाल
कर्मचारी को अपनी छुट्टियों का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. छुट्टी तभी लें जब वाकई आपको इसकी जरूरत हो.
2.ब्लैकमेल
छुट्टी लेने के लिए कभी भी अपने बॉस, सीनियर या कंपनी को ब्लैकमेल न करें. जहां आपके दिन का ज्यादातर समय गुजरता है, वहां का माहौल सही रखना आपकी भी जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें- IND VS AUS: 'वो 99% फिट'....विश्व कप से पहले ROHIT SHARMA ने इस स्टार बल्लेबाज को लेकर दी गुड न्यूज
3.लेबर लॉ
छुट्टियां मांगते समय कंपनी के नियम और लेबर लॉ का भी ध्यान रखें. यह नियम कुछ सोच-समझकर ही बनाए गए हैं.
4.ग्रुप लीव
कभी भी एक साथ टीम के सभी मेंबर छुट्टी पर न जाएं. कंपनी में आप काम करने आए हैं तो माना की आपकी अनुपस्थिति में भी काम हो सकता है लेकिन अगर पूरी टीम की गायब हो तो काम ठप्प हो जाएगा और कंपनी को बड़ा नुकसान भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- सास, ससुर और ननद.. कुछ ऐसा है परिणीति चोपड़ा का शाही ससुराल
5.एडवांस में काम कर लें
अगर आपका काम लाइव टाइप है तब तो यह संभव नहीं है लेकिन अगर काम को स्ड्यूल करना संभव हो तो कोशिश करें कि छुट्टी पर जाने से पहले कुछ काम एडवांस में हो गया हो.
6.सहकर्मी की मदद
अगर आप प्लान्ड लीव ले रहे हैं तो किसी सहकर्मी को अपना काम समझा दें. खासतौर से वो काम जो प्रायोरिटी हो. ऐसे में आपकी एब्सेंस में भी दिक्क्त नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें- WORLD CUP 2023: 'इसकी जरूरत नहीं थी, क्योंकि आगे विश्व कप है', वसीम अकमर ने BCCI को क्यों चेताया?
7.मीटिंग का रखें ध्यान
छुट्टियां प्लान करते हुए देख लें कि कहीं कोई जरूरी मीटिंग या प्रेजेंटेशन तो नहीं है. इस बात का ख्याल रखना हर कर्मचारी का कर्तव्य है.