menu-icon
India Daily

World Cup 2023: 'इसकी जरूरत नहीं थी, क्योंकि आगे विश्व कप है', वसीम अकमर ने BCCI को क्यों चेताया?

World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज को लेकर वसीम अकरम ने कहा पता नहीं विश्व कप से पहले यह दोनों टीमों वनडे सीरीज क्यों खेल रही हैं. यह थोड़ा गैर-जरूरी है.'

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
World Cup 2023: 'इसकी जरूरत नहीं थी, क्योंकि आगे विश्व कप है',  वसीम अकमर ने BCCI को क्यों चेताया?

World Cup 2023: एशिया कप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप से पहले आयोजित होने वाले इस सीरीज को लेकर पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इस सीरीज को बीसीसीआई की बड़ी गलती बताया. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी साफ की है.

यह सीरीज गैर जरूरी

वसीम अकमर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बीसीसीआई को चेताया. उन्होंने कहा ‘यह सीरीज ‘गैर-जरूरी’ है. इस सीरीज में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को थकान ही होगी. क्योंकि भारतीय टीम अगस्त से ही वर्ल्ड कप के लिए सही ट्रैक पर है, जब उसने एशिया कप से पहले यहां का पूरा दौरा किया था.

यह फैसला खिलाड़ियों के हित में नहीं

वसीम अकरम ने पूछा कि वर्ल्ड कप से कुछ पहले ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज से खिलाड़ियों को आराम का समय कम मिलेगा? यह भारतीय खिलाड़ियों के हित में नहीं है.

विश्व कप के लिए ऊर्जा बचाना जरूरी

वसीम अकरम ने वनडे सीरीज के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर कहा 3 मैचों की सीरीज अलग-अलग मैदानों पर होनी है. इससे टीम के खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग करनी पड़ेगी. आपको ऊर्जा बचाने के लिए कम से कम एक दिन का समय चाहिए, क्योंकि विश्व कप से पहले पहले अपनी ऊर्जा बचाए रखने की जरूरत होती है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 22 सितंबर
दूसरा वनडे- 24 सितंबर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर