World Cup 2023: एशिया कप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप से पहले आयोजित होने वाले इस सीरीज को लेकर पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इस सीरीज को बीसीसीआई की बड़ी गलती बताया. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी साफ की है.
वसीम अकमर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बीसीसीआई को चेताया. उन्होंने कहा ‘यह सीरीज ‘गैर-जरूरी’ है. इस सीरीज में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को थकान ही होगी. क्योंकि भारतीय टीम अगस्त से ही वर्ल्ड कप के लिए सही ट्रैक पर है, जब उसने एशिया कप से पहले यहां का पूरा दौरा किया था.
Wasim Akram said, "it's unnecessary to keep an ODI series against Australia before the World Cup. There's already 9 fixed matches in the WC, you don't want your players to get tired". pic.twitter.com/2uUvQaQacn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
वसीम अकरम ने पूछा कि वर्ल्ड कप से कुछ पहले ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज से खिलाड़ियों को आराम का समय कम मिलेगा? यह भारतीय खिलाड़ियों के हित में नहीं है.
वसीम अकरम ने वनडे सीरीज के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर कहा 3 मैचों की सीरीज अलग-अलग मैदानों पर होनी है. इससे टीम के खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग करनी पड़ेगी. आपको ऊर्जा बचाने के लिए कम से कम एक दिन का समय चाहिए, क्योंकि विश्व कप से पहले पहले अपनी ऊर्जा बचाए रखने की जरूरत होती है.
पहला वनडे- 22 सितंबर
दूसरा वनडे- 24 सितंबर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!