सास, ससुर और ननद.. कुछ ऐसा है परिणीति चोपड़ा का शाही ससुराल


परि की शादी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

कब है शादी?

    राजस्थान के उदयपुर में 24 सितंबर को यह लव-बर्ड्स हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे.

शादी कार्ड

    परिणीति और राघव की शादी का 9 पन्नों वाला शाही कार्ड भी सामने आ गया है.

परि का ससुराल

    तो आइये जानते हैं कि सास, ससुर के अलावा और कौन-कौन है परिणीति के ससुराल में.

पंजाबी परिवार

    आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.

राघव के पेरेंट्स

    राघव के पिता सुनील चड्ढा एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं तो वहीं उनकी मां अल्का चड्ढा एक हाउसवाइफ हैं.

राघव की बहन

    राघव की एक बहन एक CA हैं. सगाई की तस्वीरों में ब्लैक साड़ी में वो काफी जच रही थीं.

दिल्ली में ससुराल

    राघव का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के बाद परिणीति और राघव मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं.

परि की बॉन्डिंग

    सगाई की तस्वीरों में ही परिणीति की अपने सास-ससुर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. उम्मीद है कि एक्ट्रेस अपने नए घर में बेहद खुश रहेंगी.

View More Web Stories