India Daily Webstory

सास, ससुर और ननद.. कुछ ऐसा है परिणीति चोपड़ा का शाही ससुराल


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/09/18 16:34:29 IST

कब है शादी?

    राजस्थान के उदयपुर में 24 सितंबर को यह लव-बर्ड्स हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे.

India Daily

शादी कार्ड

    परिणीति और राघव की शादी का 9 पन्नों वाला शाही कार्ड भी सामने आ गया है.

India Daily

परि का ससुराल

    तो आइये जानते हैं कि सास, ससुर के अलावा और कौन-कौन है परिणीति के ससुराल में.

India Daily

पंजाबी परिवार

    आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.

India Daily

राघव के पेरेंट्स

    राघव के पिता सुनील चड्ढा एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं तो वहीं उनकी मां अल्का चड्ढा एक हाउसवाइफ हैं.

India Daily

राघव की बहन

    राघव की एक बहन एक CA हैं. सगाई की तस्वीरों में ब्लैक साड़ी में वो काफी जच रही थीं.

India Daily

दिल्ली में ससुराल

    राघव का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के बाद परिणीति और राघव मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं.

India Daily

परि की बॉन्डिंग

    सगाई की तस्वीरों में ही परिणीति की अपने सास-ससुर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. उम्मीद है कि एक्ट्रेस अपने नए घर में बेहद खुश रहेंगी.

India Daily
More Stories