Allu Arjun Daughter: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अक्सर ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी लाजवाब है. हालांकि, इन दिनों उनकी बेटी भी काफी चर्चा में हैं. दरअसल, 6 साल की अरहा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने हाथों से गणपति की मूर्ति बनाई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रहा है. यूजर्स अरहा के इस हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 15 सालों में इतनी बदल गईं 'बालिका वधु' की 'सुगना', देखें दिलकश तस्वीरें
बता दें कि अरहा का ये वीडियो उनकी मम्मी अल्लू स्नेहा रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में प्यारी सी अरहा बड़ी मासूमियत के साथ बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाती नजर आ रही हैं. अल्लू अर्जुन की लाडली का ये वीडियो सामने आते ही चर्चा का विषय बन गया और हर कोई उनके टैलेंट की सराहना करने लगा.
यह भी पढ़ें- सास, ससुर और ननद.. कुछ ऐसा है परिणीति चोपड़ा का शाही ससुराल
अरहा के वीडियो पर यूजर्स का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, 'ये बिल्कुल अपने पिता पर गई हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छी परवरिश नजर आ जाती है.'
यह भी पढ़ें- ससुराल में परेशान हैं कटरीना!
अल्लू अर्जुन की ये छोटी सी बिटिया रानी काफी टैलेंटेड हैं. अरहा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'शांकुतलम' में देखा गया था. वहीं, अल्लू की फिल्म की बात करें तो एक्टर जल्द ही 'पुष्पा 2' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं.