share--v1

अमेरिकी विदेश मंत्री ने की भारत-अमेरिकी संबंधों की तारीफ, बोले- कभी इतनी गतिशील नहीं रही दोनों देशों के बीच साझेदारी

US Secretary of State Antony Blinken: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दोनों देशों के संबंधों को लेकर तारीफ की है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 14 September 2023, 11:25 AM IST
फॉलो करें:

US-India Relation: हाल ही में भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत की सराहना भी की थी. अब इंडिया और अमेरिका के संबंधों को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तारीफ की है.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: कीव ने मॉस्को पर दागी 10 क्रूज मिसाइलें, हमले में दो रूसी जहाज क्षतिग्रस्त, 24 लोग घायल

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वर्तमान में जो साझेदारी है, जिस गतिशीलता के साथ दोनों देशों के संबंध मजबूती के साथ एक नए आयाम पर पहुंचे हैं उतनी रणनीतिक साझेदारी इतनी तेज पहले कभी नहीं रही जैसे अभी है.

भारत-अमेरिकी संबंध पर क्या बोले एंटनी ब्लिंकन 

जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज  में संबोधन देते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "हम अपने गठबंधनों और साझेदारियों को नवीनीकृत और गहरा कर रहे हैं, और नए पार्टनर बना रहे हैं... America-India रणनीतिक साझेदारी कभी इतनी अधिक गतिशील नहीं रही, जितनी हम उन्नत अर्धचालकों से लेकर रक्षा सहयोग तक हर चीज़ पर टीम बनाएं."

उन्होंने क्वाड को लेकर बोलते हुए कहा कि भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर अमेरिका ने क्वाड की साझेदारी और मजबूत की है. इसे इस लिए बढ़ाया जा रहा है ताकि आने वाले समय में हम चुनौतियों से लड़ सकें. इसके लिए जलवायु चुनौतियों से लेकर समुद्री सुरक्षा मजबूत करने तक हर चीज पर काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-  Kim Jong un Visit Russia: पुतिन बोले- उत्तर कोरिया के साथ सैन्य सहयोग संभव, अमेरिका चिंतित