menu-icon
India Daily

'आतंकवाद के खिलाफ जंग, सीमा पर शांति...', इन तीन मुद्दों पर सहमत हो चीन तो हम साथ आगे बढ़ने को तैयार, वांग सी से बोले जयशंकर

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कठोर टैरिफ पॉलिसी ने दोनों देशों को करीब लाने का काम किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
S Jaishankar met the Chinese Foreign Minister Wang Yi put forward three important issues of India

दो दिवसीय भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की. इस दौरान जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री के सामने तीन अहम मुद्दे उठाए. जयशंकर ने कहा कि अगर आप इन तीन मुद्दों पर सहमत हो जाएं तो भारत और चीन आगे बढ़ सकते हैं.

जयशंकर ने उठाए ये तीन मुद्दे

एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री से साफ शब्दों में कहा कि भारत के लिए आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित तीन सबसे जरूरी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपका और आपके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक परिस्थितियों और आपसी हितों के मुद्दे पर विचार विमर्श का सही समय है.

सीमा पर तनाव और आतंकवाद पर हुई बात

वहीं चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि सीमा पर तनाव कम हो. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने कई चुनौतियां देखी हैं लेकिन हमारे रिश्ते बेहतर हो सकते हैं लेकिन दोनों देशों को एक साथ आगे बढ़ना होगा.

आतंकवाद से लड़ाई प्राथमिकता

वहीं एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई हमारी एक और प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हमारी बातचीत भारत और चीन के बीच स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी संबंध बनाने में योगदान देगी जो हमारे हितों की पूर्ति करेगा और आपसी चिंताओं को दूर करेगा.

ट्रंप के टैरिफ युद्ध से करीब आ रहे दोनों देश

बता दें कि पीएम मोदी अगले हफ्ते शंघाई सहयोग संगठन (SEO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे. मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कठोर टैरिफ पॉलिसी ने दोनों देशों को करीब लाने का काम किया है.