menu-icon
India Daily

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ड्रेन में गिरने से तीन लोगों की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में मछली मार्केट के पास देर रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई. उनकी कार अनियंत्रित होकर गौंछी ड्रेन में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया और कड़ी मेहनत के बाद तीनों युवकों को ड्रेन से बाहर निकाला. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Faridabad Road Accident
Courtesy: social media

Faridabad Road Accident: हरियाणा के फरीदाबाद में मछली मार्केट के पास देर रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई. उनकी कार अनियंत्रित होकर गौंछी ड्रेन में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया और कड़ी मेहनत के बाद तीनों युवकों को ड्रेन से बाहर निकाला. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कार मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी. रात के समय मछली मार्केट के पास कार अचानक सड़क से फिसलकर ड्रेन में गिर गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क उस स्थान पर काफी चौड़ी है, फिर भी इतना बड़ा हादसा हो गया.

फरीदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा

स्थानीय निवासियों ने बताया कि ड्रेन में पानी का बहाव तेज था, जिसके कारण युवकों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया. कुछ लोगों ने रस्सियों और अन्य साधनों का उपयोग कर कार तक पहुंचने की कोशिश की. हालांकि जब तक युवकों को बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस ने मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है.

तेज रफ्तार कार ड्रेन में गिरने से तीन लोगों की मौत

यह दर्दनाक सड़क हादसा करीब रात को 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ. इस हादसे के दौरान जब लोगों ने कार को गिरते हुए देखा तो शोर भी मचाया और फिर सभी लोग मिलकर कार में सवार लोगों को बाहर निकालने लगे, लेकिन इसके बावजूद तीनों लोगों की जान नहीं बच पाई. हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है और तीनों युवकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.