JNU Election result 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (JNU Student Union Election) लेफ्ट ने जीत लिया है. लेफ्ट ने छात्र संघ के चारों पदों पर जीत हासिल की है. जहां इस जीत को लेकर लेफ्ट के समर्थक जश्न मनाते नजर आए तो वहीं पर एबीवीपी के समर्थकों ने नारेबाजी से माहौल में टेंशन पैदा कर दी है.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अफजल गुरु के नाम के नारे लगाए और कहा कि जिस घर से अफजल निकलेगा उस घर में घुस के मारेंगे. इसके बाद विश्विद्यालय प्रशासन ने कैंपस को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है. नतीजों की बात करें तो आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वाम दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
4 साल के कोविड अंतराल के बाद हुए चुनावों में यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) शामिल थे, जिन्होंने आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ चुनाव लड़ा.
President
Vice President
General Secretary
Joint Secretary
साल 1969 में जब से जेएनयू की स्थापना हुई, तब से वामपंथी छात्र संगठनों, विशेष रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से जुड़े स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का छात्र राजनीति पर गहरा प्रभाव रहा है. एसएफआई को अध्यक्ष पद पर 22 बार जीत मिली है, जबकि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने 11 बार यह पद हासिल किया है. जेएनयूएसयू चुनाव के लिए अध्यक्षीय बहस 20 मार्च को हुई थी. मतदान 22 मार्च को हुआ था और रिजल्ट आज आया है.