menu-icon
India Daily

Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 60 पहुंचा, PM मोदी ने CM उमर अब्दुल्ला को फोन कर दिया पूरी मदद का भरोसा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 60 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए हैं. पीएम मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. प्रशासन ने बचाव कार्य जारी रखा है और नियंत्रण कक्ष व हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
PM Narendra Modi and CM Omar Abdullah
Courtesy: Social Media

Jammu Kashmir Disaster: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छासोटी गांव में गुरुवार को आए भीषण बादल फटने से तबाही मच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर हालात की समीक्षा की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'अभी-अभी पीएम मोदी का फोन आया. मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. मेरी सरकार और इस त्रासदी से प्रभावित लोग उनके सहयोग और केंद्र सरकार की मदद के लिए आभारी हैं.'

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि अब तक 46 शवों में से 21 की पहचान हो चुकी है. प्रशासन ने 160 से अधिक लोगों को बचाया है. इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं. जिनमें से 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई लोग अभी भी लापता हैं, जिससे मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. इस आपदा में मकान, दुकानें और वाहन बह गए, जबकि कीचड़ और मलबे ने पूरे इलाके को ढक दिया.

लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था

प्रभावित लोगों की मदद के लिए पड्डर में नियंत्रण कक्ष और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, जो छासोटी से करीब 15 किलोमीटर दूर है. यहां पांच अधिकारियों को तैनात किया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं: 8492886895, 9797504078, 8493801381, 6006701934, 7006463710, 9858223125.

इलाके में भारी भीड़ 

यह घटना उस समय हुई जब छासोटी में वार्षिक मचैल माता यात्रा का बेस कैंप लगा हुआ था. दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच बादल फटने से आए पानी, मलबे और भूस्खलन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को चपेट में ले लिया. इस दौरान इलाके में भारी भीड़ थी.

पीएम मोदी जताई चिंता

अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम मोदी ने देशभर में हाल के दिनों में आई प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता जताते हुए कहा, 'प्रकृति हमें परख रही है. पिछले कुछ दिनों में हमें भूस्खलन, बादल फटना और अन्य आपदाओं का सामना करना पड़ा है. हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं.'