menu-icon
India Daily

Weather Update: देश में थमने लगी मानसून की रफ्तार, दिल्ली में उमस भरी गर्मी! जानें क्या है IMD की चेतावनी

देश भर में मॉनसून का रफ्तार थमता नजर आ रहा है. हालांकि अभी भी कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ शहरों में गर्मी का तापमान भी बढ़ा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देश में मानसून की रफ्तार अब धीरे-धीरे धीमी पड़ने लगी है. बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बारिश से राहत मिली है. हालांकि, तापमान फिर से 35 डिग्री को पार कर रहा है, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने अभी भी कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी भी जारी की है. आइए, 23 सितंबर 2025 के मौसम का हाल जानते हैं.

दिल्ली में अभी बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यहां का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच रहेगा. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दशहरा तक मौसम साफ रहेगा. यमुना नदी का जलस्तर भी तेजी से घट रहा है, जिससे लोग अपने घरों को लौट रहे हैं.

यूपी-बिहार में बारिश से राहत

उत्तर प्रदेश में 23 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. हालांकि, उमस और बढ़ता तापमान लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. अगस्त में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने कई इलाकों को प्रभावित किया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है. बिहार में आज बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सिवान, सारण, भोजपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में गर्मी परेशान कर सकती है. दशहरा तक मौसम साफ रहने की संभावना है. लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

मध्यम से मूसलाधार बारिश की चेतावनी

झारखंड के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. जिसमें सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और हजारीबाग शामिल है. मध्य प्रदेश में भी आज मौसम खराब रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

इन राज्यों में साफ मौसम का अनुमान 

उत्तराखंड में आज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. सभी जिले ग्रीन जोन में हैं, यानी मौसम साफ रहेगा. हालांकि, हाल के दिनों में बादल फटने की घटनाओं ने 50 से अधिक लोगों की जान ली थी. प्रशासन और लोग अभी भी सतर्क हैं. हिमाचल प्रदेश में भी 23 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है. सभी जिले ग्रीन जोन में हैं. हालांकि जून से अब तक भारी बारिश और आपदाओं में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. मौसम साफ रहने से लोगों को राहत मिली है.  राजस्थान में 23 सितंबर को मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. राजसमंद, बांसवाड़ा और डुंगरपुर में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. जहां कुछ राज्यों में गर्मी परेशान कर रही है, वहीं कुछ जगहों पर बारिश की चेतावनी है. लोगों को मौसम विभाग की सलाह मानकर सावधानी बरतनी चाहिए.