menu-icon
India Daily

'दाम कम, दम ज्यादा', टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी का जोरदार नारा, स्वतंत्रता दिवस पर 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा

'मेड इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, दुनिया गुणवत्ता को महत्व देती है और अगर हम वैश्विक बाजार में भारत की छवि को मजबूत करना चाहते हैं, तो हमें उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना होगा

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: Social Media

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी धमकी का जवाब 'मेक इन इंडिया' के ज़ोरदार प्रचार से दिया. 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत ' आत्मनिर्भर' भारत की  वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और 'दाम-कम, दम ज़्यादा ' के मंत्र पर काम करना चाहिए. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के बीच हम आशा की किरण हैं. मुद्रास्फीति नियंत्रण में है.

'मेड इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, दुनिया गुणवत्ता को महत्व देती है और अगर हम वैश्विक बाजार में भारत की छवि को मजबूत करना चाहते हैं, तो हमें उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना होगा. हमें 'दाम कम, दम ज़्यादा' के मंत्र के साथ काम करना चाहिए.  हमारी स्वतंत्रता अपार बलिदान के माध्यम से आई. उन वर्षों को याद करें, जब एक पूरा राष्ट्र स्वतंत्रता के लिए जीया और संघर्ष किया. उनके समर्पण ने हमें स्वतंत्रता दिलाई. आज, हमारा मंत्र 'समृद्ध भारत' होना चाहिए. अगर हम स्थानीय के लिए मुखर होते रहेंगे तो हम समृद्धि हासिल करेंगे. पिछली पीढ़ी ने हमें स्वतंत्रता दिलाई; इस पीढ़ी को भारत को वास्तव में समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' पर जोर दिया

पीएम मोदी ने अगर हमें लोगों के त्याग से आजादी मिल सकती है, तो 'वोकल फॉर लोकल' की प्रतिबद्धता से हम समृद्ध भारत भी बना सकते हैं. इस पीढ़ी को समृद्ध भारत का लक्ष्य रखना चाहिए. प्रधानमंत्री ने प्रभावशाली लोगों और सभी राजनीतिक दलों से 'वोकल फॉर लोकल' मिशन को आगे बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रभावशाली लोगों और सभी राजनीतिक दलों से इसे आगे बढ़ाने में मेरी मदद करने का आग्रह करता हूं. यह किसी एक पार्टी का एजेंडा नहीं है, भारत सबका है, हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल को सबका मंत्र बनाना चाहिए. हमें स्वदेशी उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमें केवल स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और पेशेवरों से देश के लड़ाकू विमानों के लिए 'मेड इन इंडिया' जेट इंजन बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज, मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए अपने जेट इंजन होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत के सैन्य कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिससे हमारे दुश्मन स्तब्ध रह गए और उन्नत हथियारों और गोला-बारूद को समझ नहीं पाए, जिन्होंने उन्हें कुछ ही सेकंड में बेअसर कर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सेमीकंडक्टर मिशन में प्रगति का खुलासा करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की . उन्होंने कहा, हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं. इस साल के अंत तक, भारत में लोगों द्वारा निर्मित, मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाज़ार में आ जाएंगे. उनकी टिप्पणी ने नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और भारत को प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण में वैश्विक अग्रणी के रूप में स्थापित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र पर गर्व है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आ गए हैं और आने वाले दिनों में वे भारत लौटेंगे.भारत के प्रमुख मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम, हम अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाएंगे.