Road accident in Bengal: बंगाल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में शुक्रवार को एक बस के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. दुर्घटना में शामिल तीर्थयात्री बिहार के थे. अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री दक्षिण 24 परगना में गंगासागर की यात्रा के बाद बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी लौट रहे थे, तभी पूर्वी बर्धमान जिले में फगुईपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर यह दुर्घटना हुई.
उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि छह बच्चों समेत घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लग्जरी बस में 45 लोग सवार थे. उनके परिवारों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. तीर्थयात्रियों ने 8 अगस्त को मोतिहारी से अपनी यात्रा शुरू की. वे पहले देवघर गए और फिर गंगासागर गए.
Bardhaman, West Bengal: Bus crashes into truck in East Burdwan; 10 dead, 35 injured, returning from Ganga Sagar pilgrimage pic.twitter.com/kih5SsqH5J
— IANS (@ians_india) August 15, 2025
मृतकों में 2 महिला समेत 8 पुरुष
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों में 2 महिला समेत 8 पुरुष शामिल हैं. बस मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के सरसौआ घाट इलाके से लेकर पश्चिम बंगाल आई थी. वे बंगाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन और गंगासागर में स्नान करके लौट रहे थे. इस बस में 45 लोग सवार थे, जिनमें से 5 बच्चे भी थे. बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायोलों का इलाज बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.