menu-icon
India Daily
share--v1

मेरठ मेडिकल कॉलेज में हडकंप, 80 गर्भवती महिलाएं एचआइवी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में दर्जनों गर्भवती महिलाओं के एचआईवी संक्रमित होने के खुलासे से हडकंप मच गया है.रिपोर्ट के अनुसार, बीते 16 महीनों में प्रसव कराने आईं 81 महिलाएं एचआईवी से संक्रमित पाई गईं हैं.

auth-image
Shubhank Agnihotri
मेरठ मेडिकल कॉलेज में हडकंप, 80 गर्भवती महिलाएं एचआइवी संक्रमित

 

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में दर्जनों गर्भवती महिलाओं के एचआईवी संक्रमित होने के खुलासे पर हडकंप मच गया है.

 रिपोर्ट के अनुसार, बीते 16 महीनों में प्रसव कराने आई 81 महिलाएं एचआईवी से संक्रमित पाई गई हैं. 

स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है जो बढ़ रहे संक्रमण के मामलों की पड़ताल करेगी.


जुलाई माह में 13 नए केस 


गर्भवती महिलाओं में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर ने की है.

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी विभाग ने बताया कि संक्रमण के यह मामले 2022 और 2023 के हैं.  

रिपोर्ट  के अनुसार, गर्भवती महिलाओं में एचआईवी संक्रमण के 33 नए केस दर्ज हुए हैं जिसमें से 13 अकेले जुलाई माह में ही दर्ज किए गए हैं.

सीएमओ ने कहा- स्व्स्थ हैं महिलाएं
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमित महिलाएं और उनके बच्चे स्वस्थ हैं. 

उन्होंने कहा कि महिलाओं के संक्रमित होने के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं.

हम मामले की छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन माताओं से पैदा हुए बच्चों का एचआईवी टेस्ट तब किया जाएगा जब वह 18 महीने के हो जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित महिलाओं का इलाज लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में किया जा रहा है. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है.

यह भी पढ़ेंः  मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मैतेई समाज के तीन लोगों की मौत, कुकी समुदाय के घरों को किया आग के हवाले