Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के फूलपुर में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव की फूलपुर में रैली आयोजित की गई थी. वो यहां प्रचार के लिए पहुंचे लेकर भरी सभा में हंगामा हो गया. कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर मंच में आ गए. इस कारण दोनों नेताओं को वहां से भाषण दिए बिना ही वापस लौटना पड़ा.
बता दें फूलपुर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आता है. यहां लोकसभा सीट भी है जिसमें इलाहाबाद की सभी सीटें आती है. यहीं से जवाहरलाल नेहरू चुनकर संसद जाते रहे हैं. फूलपुर में एक विधानसभा सीट भी है.
आज फूलपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली आयोजित की गई थी. इसमें वो संयुक्त उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. जब वो मंच पर पहुंचे तो सामने मैदान खचाखच भरा थी. कुछ समय में राहुल गांधी और अखिलेश स्टेज पर मौजूद नेताओं से मिलने लगे. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के करीब आ गए. हंगामा बढ़ने पर दोनों नेताओं ने जनसभा को संबोधित नहीं किया.
फूलपुर की रैली में राहुल गांधी पहले से ही मंच पर थे. कुछ समय बाद अखिलेश यादव भी मंच पर आ गए. मैनेजमेंट ने देखा की कार्यकर्ता आगे की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में मंच से संयम बरतने के लिए कहा गया. हालांकि, कार्यकर्ताओं पर इन बातों का असर नहीं हुआ और वो बैरिकेड तोड़कर मंच के पास पहुंच गए.
प्रयागराज में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारा है. वहीं फूलपुर से सपा ने अपना प्रत्याशी चुनाव के लिए सामने किया है. इन दोनों के लिए प्रचार इंडिया गठबंधन के नेता कर रहे हैं. दोनों नेता आज भी सपा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. हालांकि, भगदड़ के कारण दोनों को बिना संबोधन दिए लौटना पड़ा.