पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. देश की राजधानी के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. लेकिन केरल में मूसलाधार बारिश हो रही है.यहां का मौसम सुहाना है. भारी बारिश के कारण रविवार को लोगों खासकर पहाड़ी और तटीय इलाकों में रहने वालों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में तेज बारिश होंगे.19 और 20 मई को केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. रविवार और सोमवार को लेकर पथानामथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और चार अन्य जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 21 मई के लिए नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि उनमें से कुछ में रेड अलर्ट के समान बारिश होने की आशंका है. रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक की भारी से भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब बहुत भारी बारिश (छह सेमी से 20 सेमी) होता है.
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: Water logging in several areas after rain lashed the city last night
— ANI (@ANI) May 19, 2024
(Visuals from Mukkolackal area) pic.twitter.com/bata5qGRQW
केरल में भारी बारिश के अनुमान के बाद जिला प्रशासन ने एर्नाकुलम और कोट्टायम जिलों में खुदाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां शनिवार को रात भर बारिश हुई. शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव देखा गया. इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ.