menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक, जानिए यूपी, बिहार, दिल्ली सहीत कई राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय और मणिपुर में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भारी बारिश की आशंका है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update: भारत के ज़्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है.जिसकी वजह से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से हालात इतने गंभीर हैं कि कई सड़कें बंद हो गई हैं, किसानों की फ़सलें बर्बाद हो रही हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है. कुल मिलाकर पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में मरने वालों की संख्या 49 है.

उल्लेखनीय बात यह है कि भूस्खलन को लेकर स्थिति में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश

रात में हुई बारिश के कारण कई शहरों और कस्बों में नालों से पानी नहीं निकल पाया, जिससे सड़कों पर पानी भर गया. राजस्थान, मध्य भारत और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय और मणिपुर में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भारी बारिश की आशंका है.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है. इनके अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से, राजस्थान के पश्चिमी हिस्से, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

इन राज्यों में मानसून आ चुका है..

मौसम विभाग के अनुसार, देश के अधिकांश राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. इनमें असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.