menu-icon
India Daily

'बेंगलुरु की घटना हृदयविदारक', RCB विक्ट्री परेड में मची भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर बिना तैयारी के आयोजन करने का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Modi expressed grief over the stampede during RCB victory parade

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल जीत के जश्न में हजारों प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे. पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी के हवाले से कहा, “बेंगलुरु की घटना हृदयविदारक है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल जल्द स्वस्थ हों.”

भगदड़ में 11 की मौत, 50 से अधिक घायल
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के लिए स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रशंसकों की भीड़ ने प्रवेश के लिए धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. वीडियो फुटेज में पुलिस को घायलों और बेहोश लोगों को अस्पताल ले जाते देखा गया. कुछ लोगों को मौके पर ही सीपीआर दिया गया. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में कठिनाई हुई और स्थिति को स्थिर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

कर्नाटक बीजेपी की मांग
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर बिना तैयारी के आयोजन करने का आरोप लगाया. विजयेंद्र ने पत्रकारों से कहा, “सबसे पहले, राज्य सरकार को बिना किसी तैयारी के यह आयोजन नहीं करना चाहिए था. जब भारत ने विश्व कप जीता था, तब मुंबई में बड़े स्तर पर तैयारियों के साथ उत्सव हुआ था. जब लाखों लोग कल रात बेंगलुरु में जश्न मना रहे थे, तो सरकार को आज ही आयोजन करने से पहले सोचना चाहिए था.”