Weather Update: राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारी बारिश के कारण नालों से पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया. जलभराव के कारण पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.
वहीं, राहत की बात यह है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है. अनुमान के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों के भीतर मानसून प्रवेश कर सकता है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी कई जगहों पर बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नीचे हर जगह के मौसम पूर्वानुमान का अवलोकन दिया गया है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार केरल के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की में भारी बारिश की आशंका है. इनके अलावा त्रिशूर, मलप्पुरम और वायनाड में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बिजली गिरने की आशंका के चलते सावधानी बरतने की अपील की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के अलावा पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी मूसलाधार बारिश की आशंका है. भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन भी देखने को मिल रहा है. कल भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन जैसी घटनाएं हुईं, जिससे कई मार्ग अवरुद्ध हो गए.
मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. आज अलीराजपुर, टीकमगढ़, नीमच, सीहोर, धार, हरदा और बड़वानी जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला और धार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. इनके अलावा महाराष्ट्र, गोवा और केरल में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.