menu-icon
India Daily

'LoP से LoB बन गए', ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को घेरा

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की शानदार कार्रवाई का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर सवाल उठाए.

garima
Edited By: Garima Singh
Anurag Thakur on Indian Army
Courtesy: x

Anurag Thakur on Indian Army: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की शानदार कार्रवाई का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर सवाल उठाए. ठाकुर ने कहा कि भारत की ताकत के सामने पाकिस्तान का पुराना नारा पूरी तरह विफल साबित हुआ. लोकसभा में चल रही चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक बताया.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कहता था, 'भारत को हज़ार घाव देकर लहूलुहान कर दो', लेकिन वह हमारी सेना के सामने 48 घंटे भी नहीं टिक सका. विपक्ष को राहुल गांधी को याद दिलाना चाहिए कि हमारी सेना वहीं वार करती है, जहां उसे सबसे ज़्यादा चोट पहुंचती है." ठाकुर का यह बयान भारतीय सेना की रणनीतिक और प्रभावी कार्रवाई को रेखांकित करता है, जिसने सीमा पार से आने वाली चुनौतियों को करारा जवाब दिया.

रहीम खान एयरबेस पर भारत का प्रहार

ठाकुर ने विशेष रूप से रहीम खान एयरबेस पर भारतीय मिसाइलों के प्रभाव का उल्लेख किया. उन्होंने जोर देकर कहा, "पाकिस्तान से पूछो कि हमारी भारतीय मिसाइलें कितनी विनाशकारी थीं. दो महीने से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन रहीम खान एयरबेस अभी भी काम नहीं कर रहा है." यह बयान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और इसके दीर्घकालिक प्रभाव को दर्शाता है. ठाकुर ने इस अभियान को भारत की सैन्य रणनीति और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक बताया.

विपक्ष पर ठाकुर का निशाना

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्ष पर सेना की उपलब्धियों को कमतर आंकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भारत की सैन्य ताकत पर गर्व करना चाहिए, न कि उसकी आलोचना करनी चाहिए. ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर को एक ऐतिहासिक सैन्य अभियान के रूप में प्रस्तुत किया, जिसने न केवल पाकिस्तान को सबक सिखाया, बल्कि भारत की रक्षा नीति को और मजबूत किया.

राहुल गांधी पर साधा जोरदार निशाना 

सदन में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर  कहा, "मैं आपको बता दूं, जिस नेता की आप बात करते हैं, उसे देश की जनता ने दो बार इतने वोट भी नहीं दिए कि वो विपक्ष का नेता बन सके... वो LoP से LoB बन गए हैं. LoB का मतलब है भारत का विरोध करने वाला नेता. भारत और प्रधानमंत्री का विरोध ही उनका एजेंडा है. मुझे नहीं पता कि वो कांग्रेस के पोस्टर बॉय बनते हैं या नहीं, लेकिन वो पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के पोस्टर बॉय बन गए हैं."

भारत की रक्षा नीति और भविष्य

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है. ठाकुर के बयान ने यह स्पष्ट किया कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. यह अभियान न केवल सैन्य दृष्टिकोण से, बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी भारत की स्थिति को मजबूत करता है.